चर्च में रविवार को प्रार्थना व्यर्थ

चर्च में रविवार को प्रार्थना व्यर्थ

स्वामी सत्यप्रकाशजी ने देश व विदेश में ईसाई मित्रों से कई बार यह कहा है कि सबथ के दिन (रविवार) चर्च में ईश्वर की प्रार्थना व्यर्थ है। कारण यह कि उस दिन ईसाइयों का प्रभु विश्राम

करता है। ‘‘विश्राम के दिन तो उसको परेशान न किया करो।’’

नोट-ईसाइयों का एक सज़्प्रदाय यह मानता है कि सबथ का दिन रविवार नहीं शनिवार है।

4 thoughts on “चर्च में रविवार को प्रार्थना व्यर्थ”

  1. मैं मथियास हेम्र्बम, उदाहरण ः जब आपको किसी से कोई मदद लेने पड़ जाए औऱ वो आदमी अपना कार्य कर रहा हो
    औऱ उस बीच मे आप उसे पूछेंगे तो आपका बात सुनेंगे?
    जी नहीं उसी तरह परमेश्वर विश्राम के दिन को सब मानव
    आराधना सुनते हैं।

    1. क्या परमेश्वर को भी विश्राम कि आवश्यकता है
      यदि है तो यह तो मानवीय गुण हो गया इससे तो इश्वर में मान्वीएय दोष आ जता है

Leave a Reply to Mathiyas Hembrom Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *