All posts by Amit Roy

हदीस : अदला-बदली अमान्य

अदला-बदली अमान्य

कुछ मामलों में पैग़म्बर आधुनिक आदमी थे। उन्होंने अदला-बदली की प्रथा का निषेध किया और उसकी जगह मुद्रा-विनिमय का पक्ष लिया। ख़ैबर में राजस्व की वसूली करने वाला एक बार मुहम्मद के लिए कुछ बढ़िया खजूर लाया। मुहम्मद ने उनसे पूछा कि क्या ख़ैबर के सब खजूर इतने उम्दा क़िस्म के हैं ? अफ़्सर बोला-“नहीं, हमने दो सा (घटिया खजूर) के एवज में एक सा (बढ़िया खजूर) लिये।“ मुहम्मद ने इसे नामंजूर करते हुए जवाब दिया-“ऐसा मत करो। बेहतर है कि घटिया किस्म के खजूर को दरहमों (नगदी) में बेच दो और तब बढ़िया किस्म को दरहमों के जरिये खरीद लो“ (3870)।

author : ram swarup

आर्यसमाज का एक अद्वितीय दानी सपूत

आर्यसमाज का एक अद्वितीय दानी सपूत

आर्यसमाज ने एक शताज़्दी में बड़े विचित्र दीवानों को जन्म दिया है। इतिहास का बनाना बड़ा कठिन है और उसे सुरक्षित रखना और भी कठिन है। हमारे बड़ों ने जीवन देकर इतिहास तो

बना दिया, परन्तु हमने इतिहास को सुरक्षित नहीं रखा।

आर्यसमाज के इतिहास-लेखक सुशिक्षित व्यक्तियों, विद्वानों तथा प्रमुख नेताओं की तो चर्चा करते हैं, परन्तु ग्रामीण कृषकों, शिल्पकारों, दुकानदारों और वे भी बहुत छोटे दुकानदार जिन्होंने

प्राणपन से समाज की सेवा की, उनके उल्लेख के बिना इतिहास अधूरा तथा निष्प्राण ही रहेगा। आर्यसमाज के निर्माण में सब प्रकार के लोगों ने योगदान दिया है। इसलिए इस पुस्तक में

हमने सब क्षेत्रों के सब प्रकार के भाइयों की चर्चा करने का प्रयास किया है।

जिन लोगों ने आर्यसमाज का स्वर्णिम इतिहास बनाया है, उनमें एक थे महाशय भोलानाथ तूड़ीवाले (पशुओं का नीरा-चारा बेचनेवाले)-आप लाहौर के बच्छोवाली समाज के श्रद्धालु सदस्य

थे। सब कार्यों में आगे रहते थे। बस, सूचना मिलनी चाहिए। धन्धा बन्द करके भी पहुँच जाते थे। शिक्षा अल्प थी। सत्संगों में नियमित रूप से आते थे। किसी भी शुभ कार्य के लिए जब दान माँगा जाता तो रसीद खुलते ही आप सबसे पहले अपना दान दिया करते थे। उत्सव पर भोजन की व्यवस्था भी आप ही करते थे। सैकड़ों व्यक्ति बच्छोवाली का उत्सव देखने के लिए प्रान्त और प्रान्त के बाहर से भी आ जाते। सबको भोजन करवाया जाता था। उत्सव अब नगर पालिका के लंगे मैदान में रखा जाने लगा। एक बार महाशय भोलानाथजी ने दान लिखवाया कि अब भोजन का कुछ व्यय वे देंगे। फिर वे प्रति वर्ष भोजन का व्यय देने लगे। भोजन पर 258।

बहुत व्यय आने लगा। आर्यसमाजवालों ने कहा कि यह भार बँटना चाहिए, परन्तु भोलानाथ न माने।

एक बार चौधरी रामभजदज़जी ने वेदी पर यह घोषणा की कि इस समय भोजन के लिए ऋषि लंगर में पाँच सहस्र अतिथि पहुँच चुके हैं। भोलानाथजी से बहुत कहा गया, परन्तु इस नरकेसरी ने हिज़्मत नहीं हारी। वे कहते हैं सारा व्यय मैं ही दूँगा। उस ऋषि भक्त ने तब भी पूरा भोजन व्यय दिया। पाठकवृन्द! इस प्रकार का दानी तथा बलिदानी मिलना यदि असज़्भव नहीं तो कठिन अवश्य है।

HADEES : MUHAMMAD�S LAST WILL

MUHAMMAD�S LAST WILL

On a certain Thursday when his illness took a serious turn, Muhammad said: �I make a will about three things: Turn out the polytheists from the territory of Arabia; show hospitality to the foreign delegations as I used to do.� The third the narrator forgot (4014).

Muhammad also wanted to write a will in his last moments.  �Come, I may write for you a document; you would not go astray after that,� he said, asking for writing materials.  But �Umar, who was present, said that the people already had the QurAn.  �The Book of Allah is sufficient for us,� he asserted, and thus it was unnecessary to tax Muhammad in his critical state.  When those who were gathered around his bed then began to argue among themselves, Muhammad told them to �get up and go away� (4016).

�Umar might have been moved by genuine concern for the dying man, but the supporters of �AlI later claimed that Muhammad in his last will had wanted to appoint �AlI as his successor, and that �Umar, in league with AbU Bakr, had prevented him from doing so by a dirty trick.

author : ram swarup

Marriage most foul

Marriage most foul

MORE-IN

They are married to Arab men old enough to be their fathers. K. Venkateshwarlu reports from the old city of Hyderabad on child brides

Noorjahan (name changed) was like any other 15-year-old Muslim girl from the old city of Hyderabad — bound by tradition, and coy, but as impetuous as the average teenager. She wore a burqa to the government school where she studied and the garment helped hide her torn school bag, a mark of poverty. Noorjahan and her friends were pranksters and the one kilometre walk to school was never short on adventure.

Both Noorjahan’s house and school are located in the Muslim-dominated Nawab Saheb Kunta, a ghetto of labyrinthine lanes. This squatter settlement that came up on the bed of a pond is only a stone’s throw away from the Nizam-era’s opulent hilltop palace named Falaknuma, now a five-star hotel belonging to the Taj group. Wealth and poverty sit side by side in this area of the old city.

Noorjahan was different from her classmates. While everyone dreamt of lucrative careers post studies in professional courses, the young girl, perhaps acutely conscious of her modest family background, harboured dreams of becoming a schoolteacher. Though rated average by her class teachers, Noorjahan tried hard to score better marks, recalls her primary schoolteacher, Amtul Habeeb.

As the summer holidays approached after a good academic year in school, Noorjahan was looking forward to spending time with her paternal aunt, Ghousia, and her cousins, one of the attractions in their house being the air cooler. The cool breeze of the boxy device was a luxury for Noorjahan, the daughter of a homemaker-bearer couple. Her father got an opportunity to work whenever there was a nikah or walima at the S.K. Garden Function Hall, a venue for weddings. The family could not afford material comforts like air coolers.

But little did she know how life would change after her brief stay at her aunt’s place. The signs were all there. All day aunt Ghousia and uncle Sikander never lost an opportunity to tell her that she must share the responsibility of taking care of her poverty-ridden family. Their brainwashing worked; her stay there changed Noorjahan. She soon lost interest in going to school. When the school reopened after the summer vacation, there was no sign of Noorjahan in the eighth grade. “We were surprised and sent a word to her brother. Now, after two months, we hear this unfortunate news of her marriage,” Amtul says.

When the moon was sighted and fasting during the holy month of Ramzan began May-end, Noorjahan got the first hint of what lay in store for her. Her aunt, uncle and their “friends” began visiting frequently. In hushed tones, a marriage proposal, and how the family would benefit from it, was discussed. And then one day Noorjahan was summoned. A “good marriage proposal” from an Omani had come, she was told, and with it came a mehr of “thousands of rupees”, a house, an air cooler, a two-wheeler for her father, and a monthly remittance of ₹5,000.

Little Noorjahan was shocked to hear the groom’s age. He was 65, twenty years older than her father. But as her aunt and uncle hammered away, she gave in. After all, her father was not getting any younger and his meagre daily wage of ₹300 troubled her. Noorjahan became quiet and withdrawn. All that was required now was for her to say ‘Nikah qubool hai’ (I agree to the marriage) in the presence of a qazi (who performs a marriage), after which a bundle of notes would be pressed into her father’s hand and she would be required to sign on blank papers which would be used later in the event of a divorce. A file of fake documents, including a voter identity card and an Aadhaar card, would be furnished to show her age as 18, and a video of a grand lifestyle she could lead in West Asia would be passed around for her relatives to see.

The modus operandi

Noorjahan is not an isolated case of ‘Arab nikah’, as this type of Muslim marriage is known in Hyderabad. The modus operandi is the same. Detailed conversations with multiple sources in the police and the community reveal the sad picture of how a group of dalals (touts) persuade vulnerable, impoverished families with three or four minor daughters with a story of how sheikhs hold the promise of altering their lives for the better. In some cases, they say this is a ‘short-term marriage of convenience’ in exchange for money.

Once convinced, the family pressures their young daughters. Touts produce documents to show the girl as an adult and her signature is taken on blank bond papers, to come in useful later in the case of a divorce. Meanwhile, the touts enter into a deal with the sheikhs, who fly into the country and camp in local hotels and guest houses once the deal is sealed. A pliable qazi is located, and the marriage solemnised within minutes. In most cases, the sheikh spends some time with the little girl and leaves for home after divorcing her. In the last seven years, over a dozen such child marriages to wealthy Arabs have been performed, at least two to three a year, most of these marriages lasting from a few days to a few months.

Such marriages have become public largely on account of cases registered in five police station limits in Hyderabad. Many more may have escaped the radar, such as the case of a 17-year-old girl who had approached the Santoshnagar Police Station stating that her parents and touts were trying to perform her marriage for the sixth time in January 2014. Her five marriages in the previous two years had ended in divorce, she had said in her statement.

The girl’s ordeal began soon after she completed tenth grade. She was first married to Basheer of Nagpur, an NRI, and then to Jamal of Pune, both for ₹30,000 each. Next in line were two Saudi sheikhs after payments ranging from ₹50,000 to ₹1 lakh were made. Her fifth marriage was to a Bahrain national, and the sixth to a Sudanese, both weddings together bringing home her parents ₹2 lakh. But it was before the sixth marriage that she fled, and with the help of a local NGO, filed a complaint against her parents. In the complaint, she narrated how her parents spent all the money they received in leading a luxurious lifestyle. Her father, who had four wives, got her two sisters married in the same way in return for money.

But unlike her, not many Hyderabadi Muslims want to speak about this child bride bazaar, let alone acknowledge it as commonplace. With a close vigil on such practices, however, the Arab nikahs appear to have come down, even if they show no signs of ending.

The heyday of such marriages was in the late 1970s and ’80s, and the chosen months were July, August and September when wealthy Arab sheikhs would dash to Hyderabad, indulge in multiple marriages with the help of touts, and then scoot home.

When the marriages did not work back home, the sheikh would simply say ‘talaq, talaq, talaq’ and dispatch the young girl to Hyderabad with the promise of sending maintenance, which would never come. The police estimate hundreds of such contract marriages. A few years ago, Hyderabad saw the unusual spectacle of these hapless women left behind by sheikhs hitting the road seeking support for their livelihood. Many of them have ended up as domestic helps.

In the 1990s, ten-year-old child bride Ameena’s case shot into the limelight when flight attendant Amrita Ahluwalia rescued her from Yahya al-Sagih, a 60-year-old Saudi who married her and was taking her to his country. Asked why she was married off like that, her father, Badruddin, an autorickshaw driver, had this to say: “I earn ₹20 to ₹40 a day, which is hardly enough to feed my wife, six daughters, and two sons.”

Duped by relatives and touts

Noorjahan’s case is somewhat different. While a majority of those who got married to sheikhs were left behind after short-term contract marriages, her husband, Ahmed, took her to Oman. But even before the wedding mehndi on her palms dried, she ran into problems.

Noorjahan frantically made calls to her parents to rescue her, often crying that she was treated worse than a slave. When her father called Ahmed, the sheikh made it clear that he would not send the girl back till the family returned the mehr of ₹5 lakh. By now it was evident to the family that they had been duped not only by the sheikh, but also by their own relatives and a ring of touts.

With no trace of Sikander, Ghousia, or their friends, Noorjahan’s mother knocked on the doors of the Falaknuma Police Station. Police investigations have so far revealed that Sikander has arranged the marriages of several women with Arabs. “I made a mistake by marrying her off like that and relying on Sikander,” laments Noorjahan’s father. “A poor but young rickshaw-puller would have been better. All he has given us so far is ₹7,000, a used Honda Activa, and an air cooler.”

Falaknuma Inspector of Police P. Yadagiri says they have booked cases under provisions of the Child Marriage Act, POCSO (Protection of Children Against Sexual Offences Act), and Sections of the Indian Penal Code relating to rape, trafficking, and cheating by the people named by Noorjahan’s parents. Though the parents are equally culpable, the police is taking a sympathetic view in this case.

But the case got bigger and bigger. Given the gravity of the situation, the Assistant Commissioner of Police, Mohammed Tajuddin Ahmed, was appointed as the investigating officer. As the news spread via national TV channels and social media, Union Welfare Minister Maneka Gandhi tweeted seeking the help of External Affairs Minister Sushma Swaraj. Even as the Indian Embassy, the Government of India, and the Government of Telangana try their best to get her back, Noorjahan’s plight has once again brought into focus the poor economic and living conditions of Muslims in the old city of Hyderabad.

Why are there child brides?

The narratives here have common elements: illiteracy, religious beliefs, and a desperation to earn money, with the dubious role of qazis thrown in. Families who marry off their minor girls often disappear to escape detection. “Among a section of Muslims, there is this belief that attaining puberty is enough to marry off the girls, not when the girls turn 18. There are families in Hafeez Baba Nagar who find nothing wrong in minor girls being married off to elderly Arab sheikhs. Then there are qazis who advocate marriage at the age of 16, their contention being that sexual desires start around that age,” says Jameela Nishat, a social activist who runs an NGO called Shaheen that works for gender justice and rehabilitation of child brides deserted by sheikhs.

But not many are as outspoken as Jameela and no Muslim politician has come forward to offer his or her views on this regressive practice, let alone condemn the marriages. Neither has the practice of child marriage to sheikhs found political traction, nor has it entered popular discourse. Mazher Hussain, executive director of the Confederation of Voluntary Associations, a national network of voluntary organisations working for communal harmony and empowerment, says the trend is “nothing but trafficking in the garb of nikah.” He says it is a “gross misuse of nikah”. Though poverty is a factor, the bigger danger is the acceptance of this practice as a norm, Mazher says.

A ritual left behind

Hyderabad had a long history of Nizams hiring Chaush Arabs, mostly from Yemen, as military guards who were lodged in barracks (now known by the corrupted colloquial name of Barkas). These Arabs brought along with them the ritual of paying dowry and offering gifts to families who gave their girls in marriage. When oil was struck in Saudi Arabia and other parts of West Asia, and the situation turned tumultuous in Hyderabad in the late 1940s, a number of Chaush Arabs preferred to return to their country, taking with them their local wives and relatives. But the ritual stayed behind. Payment for brides became the vogue, although at that time the intention for this was supposedly good. It was meant to help the families of the brides and prevent the decline of economic status of Muslims after the rule of the seventh Nizam, Mir Osman Ali Khan, ended in 1948, resulting in the merger of the erstwhile Hyderabad State with the Indian Union. “This has now degenerated into this practice of buying child brides,” Mazher says. “We need to attack this norm by discrediting it much like how the practice of Sati was discredited.” Also a section of qazis, who follow a system of appointing naib qazis (assistant qazis) who perform these child marriages, have to be blamed, he says.

The qazis don’t agree. “Qazis are being blamed unnecessarily. We go by the documents submitted to us and not by the people who request us to perform the marriage. Will it be proper to lift the veil and see how old the bride is?” asks Syed Shakir Ali, a qazi from Nampally. “Yes, there are some unscrupulous qazis, but to say everyone is like that is wrong. The onus is on the parents of the bride. They ought to be careful. Before performing the nikah, I insist on seeing the passport, or the Aadhaar card, or the voter identity card and (conduct the marriage) in the presence of the father or the guardian and two witnesses. If somebody forges one of these documents, how can the qazi be held responsible? What is the Telangana government doing to end the social menace?” he asks.

In response, the Secretary of the Minorities Welfare Department of the Telangana government, Syed Omar Jaleel, says, “The government plans to bring out an ordinance and later a legislation banning all foreigners from marrying girls here unless they come with proper documents or a declaration before immigration authorities stating that their purpose of visit is to marry a woman of statutorily mandated marriageable age and that they would take care of them,” he says. “The man will be liable to undergo imprisonment of seven years under Section 196 of the IPC (if found guilty).”

To address poverty, which is at the root of this problem, the government is proposing to launch a women empowerment programme. This will involve extending loans for women and offering financial assistance of ₹50,000 to each family to perform the marriage of their daughter. Mr. Jaleel also spoke of revamping the outdated Qazis Act of 1880 and changing rules to make the qazis more accountable.

Economic support to the poor and compulsory education of girls could address this issue, says a young girl who was married off at the age of 12 to a 70-year-old man from Oman. She described to this correspondent her marriage that lasted all of three months, the whole time during which the old man stayed with her in a hotel room before leaving her.

“I was helpless,” she said. “My father was an alcoholic and my mother worked as a domestic help. Under the influence of dalals, they married me off to an elderly Arab. He promised to take me with him soon after the marriage. But he failed to keep his promise. One day he uttered talaq thrice over the phone and slammed the phone down. That was the last time I heard from him.”

She now has a baby to look after and works as a domestic help. She also attends tailoring classes in the hope of securing a future for her child. At least her daughter must get an education that she had to sadly forgo. Dreams of the next generation must not die young.

source: http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/marriage-most-foul/article19646124.ece

हदीस : अनुचित कमाई

अनुचित कमाई

मुहम्मद ने ”कुत्तों की कीमत लेना, वेश्या की कमाई खाना और काहीन (सगुनिया) को दी गयी मिठाइयाँ स्वीकार करना भी हराम ठहराया है“ (3803)। उन्होंने कहा कि ”सबसे बुरी कमाई है वेश्या की कमाई, कुत्ते की कीमत और सींगी लगाने वाले की कमाई“ (3805)।

 

मुहम्मद को कुत्ते सख़्त नापसन्द थे। उन्होंने कहा-”इस काले स्याह (कुत्ते) को जिसके दो धब्बे (आंखों पर) है, मारना तुम्हारा फ़र्ज है। क्योंकि यह एक शैतान है“ (3813)। उमर का बेटा अब्दुल्ला हमें बतलाता है कि पैग़म्बर ने ”कुत्तों को मारने का हुक्म दिया और उन्होंने मदीना के कोने-कोने में लोगों को भेजा कि वे (कुत्ते) मारे जाएं …… और हमने ऐसा कोई कुत्ता नहीं छोड़ा जिसे मार न डाला गया हो“ (3810-3811)। बाद में फरियाद सुन कर, उन्होंने शिकारी कुत्तों और पशुओं के झुंड की रखवाली करने वाले कुत्तों को बख़्श दिया। इन कुत्तों के अलावा अगर कोई कुत्ता रखता था तो वह “अपने इनाम (परलोक में मिलने वाले पुण्यकाल) का दो किरात (एक माप का नाम) हर रोज़ खो देता था“ (3823)।

 

मुहम्मद ने शराब, मुर्दे, सूअर और बुतों का बेचना भी हराम ठहराया। ”अल्ला जो उच्च है और महामहिम है, यहूदियों को बर्बाद करे। अल्लाह ने जब उन्हें मुर्दे की चर्बी का इस्तेमाल मना किया (देखिए लेवाइटीकस, 3/17) तो उन्होंने उसे पिघलाया और तब बेचा और उसकी क़ीमत काम में ली“ (3830)।

author : ram swarup

 

एक और दीवाना संन्यासी

एक और दीवाना संन्यासी

आर्यसमाज में आत्मानन्द नाम के कई संन्यासी हुए हैं। एक आत्मानन्द तो पौराणिकों में लौट गये थे। यह बीसवीं शती के आरज़्भ या उन्नीसवीं शती के अन्त की घटना है, परन्तु एक स्वामी आत्मानन्दजी जो ऋषि के साथ भी रहे। वे ऋषिजी के साथ यात्रा में आवास तथा भोजन की व्यवस्था किया करते थे।

वे संस्कृत व हिन्दी ही जानते थे। पुराणों के प्रकाण्ड विद्वान् थे। व्याज़्यानों में पुराणों की कथाएँ सुनाकर बहुत हँसाते थे। ये शास्त्रार्थ ज़ी करते थे। ये प्रतिक्षण शास्त्रार्थ के लिए तैयार रहते थे।

इन्होंने देश के सब अहिन्दी भाषी प्रदेशों में भी प्रचार किया। कई आर्यसमाज बनाये। ब्रह्मा भी प्रचारार्थ गये। लंका की भाषा का ज्ञान नहीं था, तथापि वहाँ भी प्रचारार्थ पहुँच गये और बड़े-बड़े

लोगों से वहाँ सज़्पर्क कर पाये। अपनी बात कही। विशेषता यह कि वहाँ बिना किसी सभा के सहयोग के पहुँच गये।

आपने देश के सब भागों में वैदिक धर्म प्रचार के लिए यात्राएँ कीं। कोई बुलाये या न बुलाये, वे स्वयं ही घूमते-घूमते प्रचार करते हुए कहीं भी पहुँच जाते। कमालिया पंजाब भी गये। वह नगर

आर्यसमाज का गढ़ बन गया। वहाँ आर्यसमाज का गुरुकुल भी था। इसी गुरुकुल से हीरो साईकल के संचालकों के बड़े भ्राता दिवंगत दयानन्दजी जैसे ऋषिभक्त निकले।

यात्रा करते-करते ऊबते न थे, न थकते थे। एक बार सिरसा हरियाणा में गये। तब पोंगापंथी आर्यसमाज के नाम से ही चिढ़ते थे। आर्यसमाज वहाँ था ही नहीं। आर्यसमाज का नाम सुनते ही

विरोधियों ने शोर मचा दिया। स्वामीजी को रहने को भी स्थान न मिला, भोजन तो किसी ने

देना ही ज़्या था। हिन्दुओं ने सोमनाथ का मन्दिर तोड़नेवाले लुटेरों के भाइयों की तो उसी मन्दिर के समीप मजिस्द बनवा दी। यह आत्मघाती हिन्दू सब-कुछ सहन कर सकता है-इससे सहन नहीं होता तो आर्यसमाज का प्रचार सहन नहीं हो सकता।

सूखे चने चबाकर आर्य संन्यासी सिरसा में डट गया। वहाँ एक प्रसिद्ध सेठ का सदाव्रत जारी रहता था। उस सदाव्रत से भी वेदज्ञ आर्यसंन्यासी को भोजन न दिया गया। साधु के पग

डगमगाये नहीं, लड़खड़ाये नहीं, श्रीमहाराज घबराये नहीं। वहीं अपने कार्य में जुटे रहे। पाखण्डखण्डिनी ओ3म् पताका फहराकर दण्डी स्वामी आत्मानन्द वेद की निर्मल गङ्गा का ज्ञान-अमृत पिलाने लगे।

यह उन्हीं की साधना का फल है कि आगे चलकर सिरसा आर्यसमाज का एक गढ़ बन गया। पण्डित मनसारामजी वैदिक तोप, स्वामी स्वतन्त्रानन्दजी महाराज-जैसों ने सिरसा को अपनी

कर्मभूमि बनाया। स्वामी श्री बेधड़कजी महाराज-जैसे अद्वितीय तपस्वी दलित वर्ग में जन्मे थे। उस पूज्य ऋषिभक्त बेधड़क स्वामी की कर्मभूमि भी सिरसा रहा है।

आर्य मिशनरी पूज्य महाशय कालेखाँ साहब जो बाद में महाशय कृष्ण आर्य के नाम से इसी क्षेत्र में कार्य करते रहे। वे सिरसा के पास ही जन्मे थे और सिरसा समाज की ही देन थे। महाशय काले खाँ जी लौहपुरुष स्वामी स्वतन्त्रतानन्दजी महाराज के प्रियतम शिष्यों में से एक थे।

यह सब स्वामी आत्मानन्दजी की साधना का फल था। अन्तिम दिनों में यह संन्यासी अजमेर में रहने लगे। अपना सब-कुछ समाज की भेंट कर दिया। उनकी अन्तिम इच्छा यही थी कि उनका

शरीर अजमेर में छूटे और उनका दाह-कर्म भी वहीं किया जाए जहाँ ऋषिजी का अन्तिम संस्कार किया गया था। स्वामीजी का निधन 23 जुलाई 1908 ई0 को कानपुर में हुआ। उनका दाहकर्म संस्कार वहीं गंगा तट पर कानपुर में किया गया।1 आर्यसमाज अजमेर उनका उज़राधिकारी था। उनकी स्मृति में आर्यसमाज अजमेर ने कोई स्मारक न बनाया।

हदीस : एक जमींदार के रूप में पैग़म्बर

एक जमींदार के रूप में पैग़म्बर

अनेक अहादीस (3758-3763) दिखलाती हैं कि मुहम्मद लेन-देन के मामलों में तेज-तर्रार थे। उमर का बेटा अब्दुल्ला बतलाता है कि ”जब खैबर जीता गया, तो वह अल्लाह के अधीन, उसके पैग़म्बर और मुसलमानों के अधीन हो गया“ (3763)। मुहम्मद ने ख़ैबर के यहूदियों के साथ एक क़रार किया। वे अपने खजूर के पेड़ और अपनी जमीन इस शर्त पर अपने पास रख सकते थे  कि वे उन पर अपने सम्बल (बीज और उपकरण) से काम करें और उपज का आधा अल्लाह के पैग़म्बर को दे दें (3762)। इस आधे में से ”अल्लाह के रसूल को पंचमांश मिला“ और बाकी “बांट दिया गया“ (3761)। इस माने में वह सामान्य दस्तूर ही दिखाई देता है जिसके अनुसार खजाने पर जिनका नियन्त्रण हो वे, अल्लाह के नाम पर या राज्य के नाम पर या गरीबों के नाम पर, सबसे पहले उस खजाने को अपने ऊपर खर्च करना पसन्द करते हैं।

 

इस उपार्जनों के द्वारा मुहम्मद इतने समर्थ हो गये कि वे अपनी बीवियों में से हरेक को प्रति वर्ष सौ वस्क देने लगे-80 वस्क खजूर और 20 वस्क़ जो (एक वस्क बराबर लगभग 425 अंग्रेजी पौंड)। जब उमर खलीफा बने तब उन्होंने जमीनें बांटी और रसूल-अल्लाह की बीवियों को यह छूट दी कि वे चाहे तो जमीनें ले लें या सालाना वस्क़। बीवियों की प्रतिक्रिया इस प्रस्ताव के प्रति अलग-अलग रही। पैगम्बर की दो बीवियों, आयशा और हफ़्जा ने ”जमीन और पानी“ चुने (3759)।

author : ram swarup

 

एक अभूतपूर्व घटना

एक अभूतपूर्व घटना

गुजरात में आगाखानीमत-जैसा एक और मत भी कभी बड़ा प्रभाव रखता था। इसे ‘सत्पन्थ’ कहते थे। इसका अतीत तो कुछ और ही था, परन्तु आगे चलकर चतुर मुसलमानों के कारण सहस्रों अज्ञानी व मूर्ख हिन्दू अपने मत से च्युत होकर ‘कलमा’ पढ़ने लग गये और हिन्दू होते हुए भी निकाह करवाते थे। आज आर्यसमाज के इतिहासकारों को भी यह तथ्य ज्ञात नहीं कि किन दिलजले आर्यवीरों के प्रयास से सहस्रों सत्पंथी धर्मभ्रष्ट हिन्दुओं की शुद्धि हुई। इन शुद्ध होनेवालों में कितने ही प्रज़्यात क्षत्रिय, पटेल व सुशिक्षित गुजराती हिन्दू थे। हिन्दूसमाज आर्यसमाज के इस उपकारको कतई भूल चुका है।

सत्पन्थ एक इरानी ने चलाया था। उसका नाम इराणाशाह था। उसने अहमदाबाद के निकट पीराणा में एक वेद-पीठ स्थापित की।

इराणाशाह के एक मुसलमान चेले ने इस वेद-पीठ को दरगाह बनाकर यज्ञोपवीत उतार-उतार कर पीराणा की दरगाह (वेदपीठ) में जमा करवाता रहा। यह दुःखदायी, परन्तु रोचक इतिहास कभी

फिर लिखेंगे। इसी सत्पन्थ में भुज कच्छ के एक सज्जन खेतसी भाई थे। इन खेतसी भाई ने अपने ग्राम के एक युवक शिवगुण भाई को सत्पन्थ में प्रविष्ट किया। शिवगुण भाई काम-धन्धे की खोज में कराची गये।

खेतसी भाई भी वहीं थे। कराची में एक गुजराती आर्ययुवक पहुँचा। यह था धर्मवीर नारायणजी भाई पटेल। इस धर्मवीर को मुसलमान जान से मार डालने की धमकियाँ देते रहते थे। सत्यपन्थ की जड़ें उखाड़ने में इनका विशेष उद्योग रहा। इन नारायण भाई ने कराची में आर्य युवकों की एक परिषद् बुलाई। परिषद में युवक ही अधिक थे। नारायण जी ने उन्हें सत्पन्थ छोड़ने व वैदिक धर्म ग्रहण करने की प्रेरणा दी। शिवगुण भाई ने समझा वेद धर्म में भी किसी मूर्ज़ि की ही

पूजा होती होगी। शिवगुण भाई ने सत्पन्थ छोड़ दिया, परन्तु किसी को बताया नहीं। ऐसा करने पर इनको वहाँ धन्धा न मिलता। खेतसी भाई को भी न बताया।

जब सत्पन्थी लोगों को पता चला तो शिवगुण भाई के ग्राम के व इतर गुजराती बन्धुओं ने इसका बड़ा प्रबल बहिष्कार किया। नारायण भाई को शिवगुण भाई ने पाँच रुपया दान दिया था। इसके कारण भी विपदा आई। खेतसी भाई ने कराची में ही सैयद मुराद अली पीराणावाले को पाँच रुपया दान दिया, उसे तो पाप न माना गया। अपनी बरादरी के युवकों के सुधार के लिए दिया गया दान चूँकि एक वेदाभिमानी नारायणजी भाई पटेल को दिया गया इसलिए सत्पन्थी कलमा पढ़नेवाले, निकाह करवानेवाले पटेलों ने शिवगुण भाई और उनकी पत्नी का कराची में जीना दूभर कर दिया।

शिवगुण भाई कराची छोड़ने पर विवश हुए। यह करुण कहानी बहुत लज़्बी हैं। इसी कहानी की अगली कड़ी हम यहाँ देना चाहते हैं। शिवगुण भाई अपने ग्राम लुडवा आये। कुछ समय बाद उनका सत्पन्थी गुरु खेतसी भाई भी कराची से लुडवा पहुँचा। एक दिन शिवगुण भाई से पूछा कि तुम अब किस मत में हो? खीजकर शिवगुण भाई ने कहा-‘किसी भी मत में जाऊँ तुज़्हें ज़्या?’

खेतसी भाई ने बड़े प्रेम से कहा-‘वेदधर्म ग्रहण करके आर्य बन जाओ।’ शिवगुण भाई बोले-‘‘बस कर बाबा, पहले सत्पन्थी बनाया, अब आर्य और वेदधर्मी बनाने लगा है।’’ खेतसी के पास पैसा था। शिवगुणजी से मित्रता थी। शिवगुणजी ने विपज़ि का सामना करते हुए अपनी पत्नी तथा पुत्र को तो ग्राम में छोड़ा। खेतसी भाई से तीन सौ रुपया ऋण लेकर पूर्वी अफ्रीका जाने

का निश्चय किया। ग्राम से बज़्बई पहुँचे। पारपत्र बनवाया, टिकट लिया। नैरोबी चल पड़े। खेतसी भी बज़्बई पहुँचे। उसने भी टिकट लिया। उसी जहाज में नैरोबी चल पड़े। शिवगुण भाई ने पूछा-

‘आप कैसे जा रहे हो?’ उसने कहा, घूमने-फिरने चलेंगे। अफ्रीका जाकर खेतसी भाई शिवगुणजी को छोड़कर कहीं निकल गये। खेतसी की न जान, न पहचान, न भाषा-ज्ञान, चल पड़े और अगले दिन शिवगुण भाई से कहा चलो कहीं चलें। शिवगुण भाई को समाज मन्दिर ले-गये। पहले दिन वे आर्यसमाज मन्दिर का ही पता करने गये थे। उन्हें पता था कि नैरोबी में आर्यसमाज है। खेतसी कराची रहते हुए सुशीला भवन समाज मन्दिर के सदस्य बन गये थे। शिवगुण

भाई समाज मन्दिर के कार्यक्रम को देखकर पहले तो कुछ सन्देह में पड़े फिर जब वहाँ कन्याओं के भजन सुने और महात्मा बद्रीनाथजी, संस्थापक नैरोबी समाज और संस्थापक गुरु विरजानन्द स्मारक करतारपुर के भजन सुने तो मुग्ध हो गये। शिवगुण भाई के मन से मुसलमानी भाव तो निकल चुके थे।

आर्य सन्तान होने का अभिमान नारायण भाई ने कराची में जगा दिया था। उन दिनों अफ्रीका के नैरोबी नगर में पंजाब से एक वानप्रस्थी गये थे। निरन्तर एक मास उनकी कथा सुनकर आपके

मन में वैदिक धर्म के प्रति दृढ़ आस्था पैदा हो गई। आपने वेदानुसार जीवन बिताने का व्रत लिया। खेतसी भाई ने शिवगुण भाई में यह परिवर्तन देखा। एक मास पश्चात् ज़ेतसी भाई ने स्वदेश लौटने का कार्यक्रम बनाया। शिवगुण भाई ने कहा-‘अभी तो मैंने कुछ कमाया नहीं। पैसे नहीं दे सकता। आप कुछ और ठहरें मैं कुछ कमाकर आपके तीन सौ चुका दूँ।’

खेतसी भाई का उज़र आर्यसमाज के इतिहास में एक स्वर्णिम घटना समझा जाएगा। आपने कहा-‘‘मेरा रुपया अब आ गया। मैं तो तुज़्हें आर्यसमाज से जोड़ने के लिए ही अफ्रीका आया

था और कोई काम नहीं था। मेरा लक्ष्य पूरा हो गया। मेरा मन गद्गद है, अब मैं जाता हूँ।’’

यह आर्यसमाज के इतिहास की अभूतपूर्व घटना है कि एक आर्यपुरुष दूसरे साथी को आर्यसमाज का मन्दिर दिखाने व आर्यसमाज में लाने के लिए अफ्रीका तक चला जाता है। वीर विप्र रक्तसाक्षी पण्डित लेखरामजी होते तो खेतसी भाई की लगन देखकर उसे छाती से लगा लेते। शिवगुण बापू ने भुज कच्छ में वैदिक धर्म प्रचार के लिए अहर्निश साधना करके ऐसी सफलता पाई कि आज गुजरात में आर्यों की कुल संज़्या का आधा भाग शिवगुण वेलानी पटेल की बरादरी का है। इनके तपोबल से और वेद, ईश्वर, यज्ञ व गौ के प्रति इनकी श्रद्धा के कारण उच्च शिक्षित युवक, प्रतिष्ठित देवियाँ तथा पुरुष वैदिक धर्म के प्रचार में जुट गये हैं।

आपने विक्रम संवत् 1987 में स्वदेश लौटकर अपने ग्राम में दैनिक यज्ञ चालू कर दिया। इससे सत्पन्थी पुनः भड़के। आपका प्रचण्ड बहिष्कार हुआ। आपका यज्ञोपवीत उतारने के लिए ग्रामों की पंचायत बैठी। यह एक लज़्बी कहानी है।

अटल ईश्वर-विश्वासी, यज्ञ-हवन तथा सन्ध्योपासना के नियम का दृढ़ता से पालन करनेवाले शिवगुण भाई पर तब जो विपज़ियाँ आईं उन्हें सुनकर नयन सजल हो जाते हैं। साधनहीन, परन्तु सतत साधनावाले ऋषिभक्त शिवगुण इस अग्नि-परीक्षा में पुनः विजयी हुए।

एक और घटना का उल्लेख कर इतिहास के इस पृष्ठ को हम यहीं समाप्त करते हैं। नैरोबी में सरदार पटेलजी के ग्राम करमसद के एक पटेल पुरुषोज़म भाई मोती भाई भी समाज में आते थे। चारपाँच और भी गुजराती आर्यसमाज के सभासद् थे। पुरुषोज़म भाई ने एक मास पश्चात् इन्हें कहा-‘‘तुम मेरे गुजराती भाई लगते हो, परन्तु मुझसे मिलते ही नहीं?’’ तुम कैसे आर्य बन गये? पुरुषोज़म भाई भी रेलवे में थे और महात्मा बद्रीनाथजी के सत्संग से पुरुषोज़म भाई आर्य बने।

सूपा गुरुकुल में सरदार पटेल ने एक बार कहा था-ऋषि दयानन्द मेरे गुरु थे। विट्ठल भाई पटेल भी ऋषि को अपना गुरु मानते थे। ऋषि के विचारों से अनुप्राणित होकर ये दोनों नररत्न मातृभूमि के गौरव-गगन पर सूर्य बनकर चमके।

श्री शिवगुण भाई का वैदिक धर्म अनुराग तो आर्यों के लिए प्रेरणाप्रद है ही, परन्तु खेतससी भाई जैसे लगनशील आर्य ने ऐसी अनूठी तड़प का परिचय न दिया होता तो शिवगुण बापू-सा सपूत भी आर्यसमाज को न मिल पाता।

नारायण भाई पटेल और श्री देवजी जगमाल जी जाडेजा जैसे आर्यपुरुष गुजरात में विशेषरूप से भुज कच्छ में (जो इनका क्षेत्र था) अपनी स्थायी छाप न छोड़ सके। वे दोनों विद्वान थे। आरज़्भिक आर्यपुरुष थे, परन्तु इनमें एक ही कमी थी। वे वेद धर्म, वेद धर्म की रट तो लगाते थे, परन्तु उनके अपने जीवन में वैदिक सन्ध्योपासना यज्ञ का नियम न था। यदि वे दृढ़ता से इसका पालन करते व कराते तो उन्हें विशेष सफलता मिलती। इन प्रणवीरों के भी आर्यगण ऋणी हैं। इनकी सेवा व साहित्य पर आगे कभी प्रकाश डाला जाएगा।

HADEES : DEBTS

DEBTS

Muhammad was scrupulous about the debts of the deceased.  That was the first charge on the property of a deceased person after the funeral expenses.  In cases where the property was not sufficient to meet the debt obligations, money was raised through contributions.  But when Muhammad became rich through conquest, he himself met these charges.  �When Allah opened the gateways of victory for him, he said: �I am nearer to the believers than themselves, so if anyone dies leaving a debt, its payment is my responsibility, and if anyone leaves a property it goes to his heirs� � (3944).

author :  ram swarup

हदीस : पट्टे के काश्तकारी

पट्टे के काश्तकारी

मुहम्मद ने जमीन को पट्टे पर देना भी मना किया। ”जिसके पास जमीन हो उसे खुद खेती करनी चाहिए, पर अगर वह मुमकिन न हो तो उसे वह जमीन मुसलमान भाई को उधार दे देनी चाहिए, लेकिन लगान नहीं स्वीकार करना चाहिए“ (3719)।

author : ram swarup