कुरान में कोई ऐब नहीं है
कुरान की यह शेखी इसलिये अमान्य है कि इस प्रश्नावली के सभी कुरान में ऐब (कमजोरी) साबित करने को काफी हैं?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
अल्हम्दु लिल्लाहिल्लजी अन्ज…………।।
(कुरान मजीद पारा १५ सूरा कहफ रूकू १ आयत १)
हर तरह की तारीफ खुदा ही को है जिसने अपने बन्दे (मौहम्मद) पर कुरान उतारा और उसमें कोई ऐब नहीं रखा।
समीक्षा
कुरान में पुरानी तौरेत, जबूर और इन्जील की तफसील अर्थात् व्याख्या है, परस्पर विरूद्ध बातों का उल्लेख है जिन्होंने खुदा की पाक जात को कलंकित किया है।
खगोल विद्या एंव विज्ञान के विरूद्ध अनेक स्थल हैं। खुदा को अल्पज्ञ व पक्षपाती बताया है, इत्यादि अनेक प्रकार के दोषों वाली आयतों की भरमार होने पर भी खुदा उसे ‘‘बे ऐब’’ बताता है। वास्तव में यह उसका कुछ जरूरत से ज्यादा ही हिम्मत का काम है।