कुरान समीक्षा : विवशतः खुदा ने चमत्कार भेजना बन्द कर दिया

विवशतः खुदा ने चमत्कार भेजना बन्द कर दिया

खुदा यह बात भी क्यों न जान सका कि लोग आगे चलकर हमारे चमत्कारों को झुठला देंगे और उनकी सरकाशी बढ़ेगी, अरबी खुदा की नातजुर्बेकारी क्या इससे प्रगट नहीं है?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

मा म-न-अ्ना अन्नुर्सि-ल…………।।

(कुरान मजीद पारा १५ सूरा बनी इस्राईल रूकू ६ आयत ५९)

और हमने चमत्कारों को भेजना बन्द किया क्योंकि अगले लोगों ने झुठलाया और हम चमत्कार सिर्फ डराने की गरज से भेजा करते हैं।

व इज् कुल्ना ल-क इन्-न…………।।

(कुरान मजीद पारा १५ सूरा बनी इस्राईल रूकू ६ आयत ६०)

बावजूद हम इन लोगों को डराते हैं लेकिन हमारा डराना इनकी सरकाशी को बढ़ाता है।

समीक्षा

बेचारे अरबी खुदा की इससे बड़ी परेशानी और क्या हो सकती है कि उसे अपनी नातजुर्बेकारी और लोगों से हार मानने की खुद ही घोषणा करनी पड़ती है। लोग उसके चमत्कारों से डरने के बजाय उसकी मजाक उड़ाते रहे और उसे अपनी हार मानकर अपने गलती पर पछताना पड़ा तथा आगे चमत्कार भेजना बन्द कर देना पड़ा। खुदा की इस बेबसी में हमारी उसके साथ पूरी सहानुभूति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *