Rishi Gadha by Brahmchari Arun Kumar Aryaveer
Rishi Gadha by Brahmchari Arun Kumar Aryaveer
सफल जीवन का केंद्र बिंदु गौमाता :
Rig Veda Book 1 Hymn 22
ऋषिः-मेधातिथिः काण्व,
देवता: ;1-4 अश्विनौ, 5-8 सविता, 9-10 अग्नि,11 देव्य: , 12 इंद्राणीवरुणान्यग्नाय्य:, 13-14 द्यावापृथिव्यौ:, 15 पृथिवी:, 16 विष्णुदेवो वा: ,17-21 विष्णुश्च देवता:.
अश्विनौ देवता
प्रात: काल से दैनिक जीवन क्रम
1. प्रातर्युजा वि बोधयाश्विनावेह गच्छताम | अस्य सोमस्य पीतये || ऋ1.22.1
The अश्विनौ Ashvinou twins – प्राण अपान inhale and exhale- i.e. our breathing, both work in tandem all the time . But when the sun rises in the morning it is our duty to engage सोम Soma (our intellect) to make a start of the day with fruitful actions for intelligent and effective operations of our duties. Only when Soma gets involved with the twin of अश्विनौ Ashvinau पृथ्वी अग्नि in life, useful and desired results emerge.
(Soma is the software for operating the system of the hardware that is physical world.) For every physical activity as well as technological activity, an intelligent operating system is needed. Even the operation of the sun, modern science tells, it is a fusion nuclear reaction technology that operates it . It is referred as आदित्य:सोम:. Sun operates by Soma. To be empowered, one needs the ability to reach from one place/stage to other . Here Ashwin twin Dewtas would represent the involvement of inputs of knowledge, science and technologies along with actions to move on the desired right path to achieve wellbeing of all. Again all systems in their dynamic equilibrium depend on balancing of two polar forces. In science South Pole North Pole of magnetic phenomenon are the bases of entire electromagnetic systems of negative and positive electricity. In solar system the cycle of day and night (twins) balances the life. In family unit the twin of husband and wife stabilizes the system of progeny growth. This system of twins of polar forces is called अश्विनौ देवता Ashwinou Devta in Vedic terminology.
2. या सुरथा रथीतमोभा देवा दिविस्पृशा | अश्विना ता हवामहे || ऋ1.22.2
With dawn of the day when daylight touches here, it clears our path and vision to make our way to progress in life. For making progress by getting from one place to other along the twins of clear vision to apply ourselves with energy to the elements of air space and waters.
यज्ञ देवता
(देव पूजा, संगतिकरण ,दान)
3. या वां कशा मधुमत्यश्विना सूनृतावती | तया यज्ञं मिमिक्षतम || ऋ1.22.3
For making progress by development of these technological achievements there will be need for cooperative activities of yajna यज्ञ communication skills of discussions and education. Yajna यज्ञ involves देव पूजा , संगति करण, दान. These can be described as showing regard for elders, loving cooperative behavior with contemporaries and being charitably disposed towards underprivileged. This of course involves the cultivation of अश्विनौ Ashwinou the twins of pleasant speech and ability to listen.
4. नहि वामस्ति दूरके यत्रा रथेन गच्छथः | अश्विना सोमिनो गृहम || ऋ1.22.4
Being empowered with such twins, the Ashwinou, no goals in life are far away to seek.
सविता देवता- सविता वै प्रसविता ; कौo 6.14
5. हिरण्यपाणिमूतये सवितारमुप ह्वये | स चेत्ता देवतापदम् || ऋ1.22.5
Savita Dev is the name given to the phenomenon of creation of the Almighty of entire physical creation, riches and wealth and by friendly and cooperative involvement of all living and physical substances.
6. अपां नपातमवसे सवितारमुप स्तुहि | तस्य व्रतान्युश्मसि || ऋ1.22.6
Savita Dev enables that in nature nothing is wasted by efforts & pursuits. By positive actions newer bounties emerge out of apparently naturally occurring wasting degradation phenomenon.
(Examples can be recycling of waste in to soil, while still extracting biogas energy from it. Electricity/ energy from waters going down to waste in falls,and using that water in irrigation also.)
7. विभक्तारं हवामहे वसोश्चित्रस्य राधसः | सवितारं नृचक्षसम || ऋ1.22.7
Natural products of different categories /class are utilized in producing most praiseworthy valuable products. Develop insights to visualize, how to allocate various resources for obtaining value from them.
8. सखाय आ नि षीदत सविता स्तोम्यो नु नः | दाता राधांसि शुम्भति ||ऋ1.22.8
All men should engage in environment friendly and community interest cooperative activities to generate and harness Savita Dev’s immense bounties of wealth.
अग्निः देवता
9. अग्ने पत्नीरिहा वह देवानामुशतीरुप | त्वष्टारं सोमपीतये || ऋ1.22.9
Fire in its physical manifestations as different forms of energy, solar energy, heat of combustion, force of explosion etc, offers immense opportunities for application of scientific wisdom and technologies to bring welfare for progress of mankind. This is similar to a wife to giving birth and raising good progeny for progress of the world. .
10. आ ग्ना अग्न इहावसे होत्रां यविष्ठ भारतीम् | वरूत्रीं धिषणां वह || ऋ1.22.10
Individual, engages all the faculties of Devtas namely Eyes चक्षु , Ears श्रोत्रम , Nose प्राण: , Mouth वाक for perception, observation , speech communication with his intellect बुद्धि and motivations चित्त In life for his pursuit of protection and survival the progress by seeking to remove the impediments to his progress in a similar manner as an Yajna Agnihotra sanitizes the environment and brings cheer to all. (Yajna is defined as देवपूजा , संगतिकरण, दान by being the best of actions-यज्ञो वै श्रेष्ठतकर्मण: )
देव्यः देवता- Role of women
अभी नो देवीरवसा महः शर्मणा नृपत्नीः | अच्छिन्नपत्राः सचन्ताम || ऋ1.22.11
Females in society provide the peace and comforting ambience by their constant undiminished contribution as facilitators of positive activities.
No IPR (Intellectual property rights) Vedic Socialism
इन्द्राणीवरुणान्यग्नाय्यः देवता
12. इहेन्द्राणीमुप हवये वरुणानीं स्वस्तये | अग्नायीं सोमपीतये || ऋ 1.22.12
Share freely with all the intellectual bounties that bring joy and wealth सोमपीतये Sompiitaye like the Nature’s universally freely available bounties of Sun, Air, Water and Fire.( In Vedic tradition knowledge is to be freely shared with all. Most famous recent example is that of Sir J.C. Bose the inventor of wireless in the modern world. Madam Annie Besant wanted to file a patent in name of Bose as inventor of Wireless. Bose in consultation with Robindra Nath Tagore is said to have refused to give his consent to patenting his achievement, by saying that knowledge was not for concealing but for being made universally available for welfare and progress of mankind.)
पोषण में तरल रस आदि विषय
द्यौः पृथिवीः देवता
13. मही दयौः पृथिवी च न इमं यज्ञं मिमिक्षताम | पिपृता नो भरीमभिः || ऋ1.22.13
There are two macro and micro levels for interpretation of this mantra.
1. At macro level the vast bounties of bright sun shine and light above the horizon as also the vast resource of dark matter the earth below the horizon fulfill man’s desires for comfort by यज्ञ Yajna knowledge backed activity .
2. At micro level द्युलोक Dulok corresponds to our intellectually motivated mind – wisdom and मही पृथिवी Mahi Prithiwee to the adorable healthy physical body. These two when acting together bring comfort and happiness.
महान द्यौ और पृथ्वी हमारे इस यज्ञ – जीवन यापन को उत्तम पोषणों द्वारा पूर्ण करने के लिए उत्तम रसादि पदार्थों की व्यवस्था करें. अथवा हम अपने मस्तिष्क और अन्नमय कोष के सदुपयोग से सुखी जीवन प्राप्त करें .
An example एक उदाहरण
14. तयोरिद घृतवत पयो विप्रा रिहन्ति धीतिभिः | गन्धर्वस्य ध्रुवे पदे || ऋ1.22.14
(As an example) To ensure continuous normal working of human heart, wise men know that care has to be exercised while consuming milk fats and fat bearing product .
(गां वेदवाचं धरति) गंधर्व वह है जो वेद वाणी धारण करता है अर्थात बुद्धिमान होता है. मानव शरीर में हृदय की धड़कन के शब्द को ‘गंधर्व का ध्रुवपद’ कहते हैं . ह्रदय की धड़कन को बनाए रखने के लिए विद्वत्जन गोदुग्ध में घृत तथा घृतयुक्त पदार्थं का सेवन सावधानी से करते हैं.
उत्तम भूमि विषय
पृथिवीः देवता
15. स्योना पृथिवि भवानृक्षरा निवेशनी | यच्छा नः शर्म सप्रथः || ऋ1.22.15
Clear the waste lands to be free of weeds ,uniform level surface and made fit for habitation, and sustain life.
हे पृथिवी ! हमारे निवास में विस्तृत सुख देने के लिए कण्टक रहित हो. ( ऊबड खाबड न हो )
विष्णुर्देवा वा
16. अतो देवा अवन्तु नो यतो विष्णुर्विचक्रमे | पृथिव्याः सप्तधामभिः || ऋ1.22.16
When knowledge about attributes – laws and properties- of all the seven physical manifestations of Nature viz. Earth, Water, Fire, Air, Universe, Atoms and Structure of matter is learnt (by education and research), the विष्णु: चक्रम् ability to recycle nature’s bounties is established (by sustainable resource utilization ) for welfare of mankind.
जब सातों भौतिक धामों पृथिवी, जल, अग्नि, वायु, विराट्, परमाणु, और प्रकृति कि विद्या का ज्ञान शिक्षा अनुसंधान इत्यादि से प्राप्त किया जाता है, और विष्णु: चक्रम् सब भौतिक पदार्थों का पुन: भिन्न रूप से प्रयोग होता है ( जैसे गोबर से उर्वरकऔर बायोगैस,प्रपातों से गिरते जल से विद्युत,इत्यादि ) तब जीव, मन , शरीर और मस्तिष्क से उन्नति को प्राप्त करता है.
विष्णुः देवता
17. इदं विष्णुर्वि चक्रमे त्रेधा नि दधे पदम | समूळ्हमस्य पांसुरे || ऋ1.22.17
Man continuously strives to attain the final blessings in life viz. excellent healthy body, positive mental attitude and sharp intellect by continuously pursuing the path symbolizing the three steps of विष्णु Vishnu i.e. यज्ञ – संगति करण , देवपूजा , दान – Cooperation among all, being God fearing, and sharing with all.
विष्णु के तीन परम पद प्राप्त करने के लिए जीव इस पार्थिव (पांसुरे – धूल से बने ) शरीर से सम्यक कर्त्तव्य करते हुए शरीर को नीरोग, मन को निर्मल और मस्तिष्क को तीव्र बुद्धि वाला बना पाता है .
Cow establishes a welfare state
गौ से विष्णु के तीन पाद –परम पद
गौ ही विश्व में धर्म को स्थापित करती है.
18 . त्रीणि पदा वि चक्रमे विष्णुर्गोपा अदाभ्य: । अतो धर्माणि धारयन् ॥ ऋ1.22.18
(विष्णु) वह है जो व्यापक हृदय वाला है. विशाल हृदय ही तो संकोच –अपवित्रता से रहित होता है. (गोपा:) गोपालन से ही (अदाभ्य:) दोनों प्रकार के मानसिक और भौतिक व्याधियों, रोगादि कृमियों से हिंसित नहीं होता. शरीर , पृथ्वी और पर्यावरण नीरोगि और स्वस्थ रहते हैं. जब चित्त , शरीर और पर्यावरण स्वस्थ होते हैं तभी धर्म स्थापित होता है और विष्णु अपने तीन कदम रखता है. विष्णु के तीन कदम क्या हैं?
यज्ञो विष्णु: – यज्ञ ही विष्णु है . विष्णु के अर्थात यज्ञ के तीन कदम क्या हैं ? देवपूजा, संगतिकरण और दान बड़ों का आदर, बराबर वालों से प्रेम तथा छोटों को दया पूर्वक कुछ देना.
.
Maintain Enterprising spirit
19. विष्णोः कर्माणि पश्यत यतो व्रतानि पस्पशे | इन्द्रस्य युज्यः सखा || ऋ1.22.19
Where enterprising spirit is adopted as a friend, in resolve to reach specific objects, they bring forth desired results – the efforts do not go waste.
जब इंद्र को सखा के रूप में साथ लेकर जीव किसी लक्ष्य का व्रत लेता है, तब शीघ्र ही उस के व्रत (और प्रयत्न ) को देख कर विष्णु आशीर्वाद से सफलता प्रात कराते हैं.
Monitor the effects of your actions
20. तद् विष्णोः परमं पदं सदा पश्यन्ति सूरयः | दिवीव चक्षुराततम् || ऋ1.22.20
Learned persons while walking the talk with विष्णु के तीन पाद Vishnu’s three steps keep their eyes wide open to monitor their actions.
बुद्धिमान जन जीवन में परम पद पाने के कर्म (यज्ञ) में संगाति करण देवपूजा और दान करते समय सर्व पदार्थों के दर्शन सूर्य के समान स्वत:प्रकाश से सब स्थितियों पर अपनी नज़र रखते हैं. जैसे कुसंगति हितकर नहीं होती, दन सुपात्र को ही देना चाहिए इत्यादि.
Educate &Share your expertise
21. तद विप्रासो विपन्यवो जागृवांसः समिन्धते | विष्णोर्यत् परमं पदम् ||ऋ1.22.21
सत्कर्म में जागृत विद्वान लोग जीवन में परम पद पाने के लिए प्रकृति सब पदार्थ गुणों का ज्ञान और उस ज्ञान के प्रयोग से जिस प्रकार कर्म करने में उन्हें सफलता प्राप्त होती है, उसका समस्त जनों मे शिक्षा और मार्ग दर्शन द्वारा प्रचार करें.
Bharat varsh according to Vedas.
वेदों के अनुसार भारत देश.
राजा द्वारा भारत देश निर्माण
गौ ,शिक्षा और राजा के आचरण, इन तीन का राष्ट्र निर्माण मे महत्व
Making of Bharat Desh RV5.27
ऋषि:- त्रैवृष्ण्याष्ययरुण:,पौरुकुत्स
अग्नि:, 6 इन्द्राग्नी। त्रिष्टुप्, 4-6 अनुष्टुप्।
ऋषि: = 1. त्रैवृष्णा:= जिस के उपदेश तीनों मन शरीर व आत्मा के सुखों को शक्तिशाली बनाते हैं
2. त्र्यरुण:= वह तीन जो मन शरीर व आत्मा के सुखों को प्राप्त कराते हैं
3.पौरुकुत्स त्रसदस्य: = जो राजा सज्जनों का पालक व तीन (दुराचारी,भ्रष्ट , समाज द्रोही)
दस्युओं को दूर करने वाला
4. राजान भारतो अश्वमेध: ;
भारतो राजान: – राजा जो स्वयं की यज्ञमय आदर्श जीवनशैलि से प्रजा को भी यज्ञीय
मनोवृत्ति वाला बना कर राष्ट्र का उत्तम भरण करता है .
अश्वमेध: – अश्व- ऊर्जा और मेधा- यथा योग्य मनन युक्त आत्म ज्ञान को धारण करने वाली
परम बुद्धि
इन्द्राग्नी = इन्द्राग्नि: = उत्साह और ऊर्जा से पूर्ण सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे विजयी व्यक्ति Have fire in their belly to be ultimate Doers
COWS’ role in Vision for Bharat varsh Nation
1. अनस्वन्ता सत्पतिर्मामहे मे गावा चेतिष्ठो असुरो मघोन: ।
त्रैवृष्णो अग्ने दशभि: सहस्रैर्वैश्वानर ष्ययरुणश्चिकेत ।।RV5.27.1
(गावा चेतिष्ठ:) गौओं से प्राप्त उत्तम चेतना द्वारा (सत्पति: ) सज्जनों के पालन के लिए भूत काल की उपलब्धियों के अनुभव के आधार पर वर्तमान और भविष्य के लिए (तीनों काल )(त्रैवृष्ण:)में शरीर, मन, बुद्धि तीनों को शक्तिशाली बनाने वाली (असुरो मघोन:) ऐश्वर्यशाली प्राण ( जीवन शैलि ) को (त्र्यरुण:) शरीर , मन और बुद्धि के लिए ज्ञान ,कर्म और उपासना द्वारा (दशभि: सहस्रैर्वैश्वानर) समस्त प्रजा की प्रवृत्तियों की धर्म अर्थ और काम की उन्नति के लिए (अनस्वन्ता) उत्तम वाहनों से युक्त समाज, (मामहे) उपलब्ध कराओ.
Excellent cows should be ensured to build physically healthy, peaceful and high intellectual society. Current and Future planning should be based on experience of past working results, to obtain excellent Health, Mentality and Intellect in the nation to provide for a prosperous life style. Such a nation is self motivated in following the path of righteous behavior, charitable disposition and God loving conduct in their daily life.
Among other things excellent infrastructure of communication, transport should be provided.
.
Hundreds of well fed cows
2. 2.यो मे शता च विंशतिं च गोनां हरी च युक्ता सुधुरा ददाति ।
वैश्वानर सुष्टुतो वावृधानोऽग्ने यच्छ त्र्युरुणाय शर्म ।। RV 5.27.2
3. (वैश्वानर) धर्म अर्थ और काम को प्राप्त कराने वाली ऊर्जा और (वावृधान: अग्नि:) निरन्तर प्रगति देने वाले यज्ञ (त्र्यरुणाय) शरीर, मन और बुद्धि के लिए सेंकड़ों गौओं और बीसियों उत्तम शकटों से (हरी:) जितेंद्रिय पुरुषों से –भौतिक साधनों और श्रेष्ठ समाज से युक्त हो कर (शर्म यच्छ) विश्व का कल्याण प्राप्त करो
4. Urge for continuous strong positive motivation based activities in individuals creates a prosperous, peace loving, healthy, self disciplined sustainable society with hundreds of cows and dozens of carts loaded with green fodder for cows for aorganic food, and good infrastructure base. Nation provided with such infrastructure has a society that is rich in physical resources, and has well behaved people for welfare of the world.
Planning in Nation
3. एवा ते अग्ने सुमतिं चकानो नविष्ठाय नवमं त्रसदस्यु: ।
यो मे गिरस्तुविजातस्य पूर्वीर्युक्तेनाभि ष्ययरुणो गृणाति ।।RV 5.27.3
तेजस्वी विद्वान प्रकृति के विधान और अनुभव से प्राप्त ज्ञान के उपदेशों की कामना करता हुआ सब वासनाओं से मुक्त समाज के निर्माण द्वारा भविष्य के लिए उत्तम नवीन समाज की आवश्यकताओं की पूर्ती और तीनो प्रकार तम , मन और आत्मा से सुखी समाज का निर्माण करता है और सब से ऐसी विचार धारा का सम्मान करने को कहता है.
Bright enlightened intellectual leadership seeks guidance from Nature the environment friendly and traditional empirical wisdom to build a hedonism free culture for the growing needs and aspirations of future generations. By honoring and propagating such wisdom only an ideal and happy society is evolved.
Education in Nation
4. यो म इति प्रवोचत्यश्वमेधाय सूरये ।
दददृचा सनिं यते ददन्मेधामृतायते ।।RV 5.27.4
(राजा का दायित्व है कि ) जो विद्वद्जन (राष्ट्र की उन्नति के लिए) समाज में ऊर्जा (भौतिक और आत्मबल ) के विस्तार और सत्य असत्य के निर्णय करने मे समाज को सक्षम करने के वेद विद्यानुसार उपदेश करते हैं,उन को सम्माननीय पद दे और उन का सत्कार करे.
For growth of the nation it is responsibility of King recognize, honor and promote intelligent teachers that develop the society by educating it in growth conservation of physical energies and their mental energies, with ability to discern truth from untruth.
Bulls make excellent Nation
4. 5. यस्य मा परुषा: शतमुध्दर्षयन्त्युक्षण: ।
अश्वमेधस्य दाना: सोमा इव त्र्याशिर: ।। RV5.27.5
5. (यस्य मा शतम् उक्षण: परुषा:) जो मेरे लिए , सेंकड़ो क्रोध से रहित सधे हुए वीर्य सेचन में समर्थ उत्तम वृषभ और कठिन परिश्रम साध्य बैल, (त्रयाशिर:) तीनों – बालक, युवा, वृद्ध तीनों प्रजाजनों के लिए – राष्ट्र में (अश्वमेध-ऊर्जा और मेधा) – तीनों वसु (भौतिक सुख के साधन) रुद्र रोगादि से मुक्त,आदित्य सौर ऊर्जा के द्वारा, तीनों दूध,दही और अन्न (सोमा: इव) श्रेष्ठ मानसिकता तीन प्रकार से शरीर को नीरोग,मन को निर्मल बुद्धि को तीव्र बनाते और (दाना:)इन दानों से (उद्धर्ष्यन्ति ) उत्कृष्ट उल्लास का कारण बनते हैं .
Bulls that have excellent breeding soundness for providing excellent cows and oxen that are strong and mild mannered to provide power to the nation
Provide excellent health nutrition and intellect to all the three ie. infants youth and old persons with three bounties of happiness ie. Healthy environments, cheerfulness and solar energy by the three items of cows milk, curds and organic food to provide the three bounties of healthy disease free life, positive attitudes in life and sharp intellect to spread happiness all round.
6. इन्द्राग्नी शतदाव्न्यश्वमेधे सुवीर्यम् ।
क्षत्रं धारयतं बृहद् दिवि सूर्यमिवाजरम् ।।RV 5.27.6
उत्साह और ऊर्जा से पूर्ण सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे विजयी, योग्य मनन युक्त आत्मज्ञान को धारण करने वाली परम बुद्धि से युक्त समाज, असङ्ख्य पदार्थों से सूर्य के सदृश उत्तम पराक्रम तथा बलयुक्त नाश से रहित महान राष्ट्र का निर्माण होता है.
Thus is created a Nation that is strong to protect itself from all destructive internal and external enemies, where the society consists of a prosperous, self motivated well behaved intelligent people.
Cow the economic angle
Author :- By Subodh Kumar
India has the world’s oldest tradition of domestic Cow. Indians have learnt that bounties that cow offers have many facets that provide with sustainable economic and environmental security.
1. Pastures fed cows provide the lowest cost of producing milk.
1a. This milk is rich in CLA i.e. Omega 3 and Omega 6 that provide health and disease immunity to human body.
1b. This milk is also rich in Carotenoids the main antioxidants that ensure healthy eye sight.
1c. As these cows spend most of their time under sun their milk is rich in natural Vitamin D , and there is no need to fortify like the US and Canadian dairy milk with synthetic Vitamin D.
1d. Cow milk is the only source of essential Vitamin B12 for vegetarians.
Such cow’s milk enables cheapest method of obtaining a healthy disease free human body and saves tremendous expense involved in dietary supplements of vitamins, minerals, antioxidants, vitamin D capsules.
2. Cow Urine finds many Ayurvedic medicinal uses. For common man most interesting use of cow urine has been developed by MGIRI ( Mahatma Gandhi Institute of Rural Industries ) at Wardha. Cow urine contains natural biocidal properties of phenol and carbolic acids. Research at MGIRI has standardized formulation of natural organic floor cleaner as a substitute for chemically formulated phenyl used in homes.
3. Cow dung has been used as a plaster for building rural houses, as the cheapest sustainable building material for houses. It also provides hygienic living.
4. 95% of phosphorus for Indian chemical fertilizer industry is imported at a cost of over 2 billion dollars. Cow Dung contains up to 0.4% phosphorus. Entire cow dung in India as fertilizer will not only reduce the requirements of pesticides in agriculture but also will save foreign exchange expense.
5. Traditionally in rural areas dried cow dung cakes are used as cooking fuel. India has been promoting biogas plants. Methane produced by cow dung is a global warming gas. Biogas plants harvest all the cow dung methane, for use as cooking fuel. This also prevents cow dung methane to aid in global warming.
6. Slurry produced by biogas plants contains all the soil nutrients including the most important component phosphorus. This is also the cheapest and sustainable soil fertilizer.
7. Cow slaughter has been a very emotional issue in India. When a cow is well looked after it can easily provide an average of 1500 liters of milk in one lactation period. But when cows are not well looked after the milk yield falls to very low uneconomic levels and all such cows get diverted to slaughter houses to provide cheap meat. No good cows are ever discarded for slaughter. It is matter for community to have the resources and skill to maintain cows in good health and be able to provide adequate milk for as many as ten lactations. Cow slaughter agitation will no longer be necessary. Productivity of a living cow is economically far higher than a slaughtered cow. In due course every born cow will meet natural death. Leather from such cows will be always available
8. As far as meat eating is concerned world has become wiser. Meat has the highest water foot print among all foods. Scientific community is of the opinion that meat eating will not be able to sustain food production for the growing population of the world. This is where Indian wisdom of vegetarian diet becomes relevant.
9. Latest researches have confirmed that Indian breeds of Cows are producers of A2 type milk that is considered safest for human health. A2 type milk enjoys high customer preference in world markets. US cross bred cows produce A1 type milk that has been associated with incidence of diseaesc such as obesity, diabetes, cancer heart trouble etc. Even Indian constitution provides for conservation of Indian breeds. Gujarat Govt. is the first in the country to stop cross breeding. Gujarat is also home to the best Indian breed of Gir cows and has become the largest exporter of milk abroad.
Author : By Subodh Kumar
Caste system is the biggest curse of our society. General impression that caste is sanctioned by Vedas is based on wrong interpretation of Vedas. The following Sookt from Rig Ved is submitted in support of this.
Varn Vyawasthaa
RV9.112
There is no sanction in Vedas of castes by birth system
वर्ण – ब्राह्मण, क्षत्री,वैश्य,शूद्र जाति यानी जन्म से नहीं होते
Nurturing of Talents
शिशुराङ्गिरस: । पवमान: सोम: ।
ध्रुव पंक्ति: ।इन्द्रायेन्दो परि स्रव
Refrain line is: Natural Talents may flower;
प्राकृतिक प्रतिभाओं का विकास हो.
Different temperaments;
नानानं वा उ नो धियो वि व्रतानि जनानाम् ।
तक्षा रिष्टं रुतं भिषग् ब्रह्मा सुन्वन्तमिच्छतीन्द्रायेन्दो परि स्रव ।। 9.112.1
Humans manifest different traits.
1. Work with Physical Objects; One has an inclination to be skilled with physical objects and techniques.
2. Work with living Objects; One wants to become a healer, a doctor to bring comfort by cure to others.
3. Work on Minds; One wants to be a learned person interested in bringing bounties of wisdom to others.
The motivating force in humans manifests in various forms, and needs to be nurtured accordingly. Natural Talents may flower
मनुष्य भिन्न भिन्न प्रकृति के हैं. कोई शिल्पकार – वस्तुओं के स्वरूप को सुधारने वाला बनना चाहता है; तो कोई वैद्य- भिषक बन कर प्राणियों के स्वास्थ्य मे सुधार लाना चाहता है; तो अन्य ज्ञान का विस्तार कर के समाज में दिव्यता की उपलब्धियों के लिए शिक्षा यज्ञादि अनुष्ठान कराना चाहता है.
इन सब प्रकार की वृत्तियों के विकास के अवसर उपलब्ध कराने चाहिएं. प्राकृतिक प्रतिभाओं का विकास हो.
Set up Different Avenues of Education
जरतीभिरोषधीभि: पर्णेभि: शकुनानाम् ।
कार्मारो अश्मभिर्द्युभिर्हिरण्यवन्तमिच्
1. Different herbs, products from other living beings like feathers of a bird and such materials have medicinal properties; Set up avenues to study and teach about them.
2. Technologies can provide opportunities to generate wealth by intelligent working with minerals etc.; set up institutions for nurturing these talents.
1. भिन्न भिन्न जड़ी बूटियों, भिन्न भिन्न प्राणियों के अवयवों से अनेक ओषधियां प्राप्त होती हैं. इन के प्रशिक्षण अनुसंधान के साधन उत्पन्न करो.
2. खनिज पदार्थों इत्यादि से ज्ञान कौशल द्वारा धनोपार्जन सम्भव होता है. इन विषयों पर प्रशिक्षण अनुसंधान के साधन उपलब्ध कराओ.
Different Vocations
कारुरहं ततो भिषगुपलप्रक्षिणी नना ।
नानाधियोवसूयवोऽनु गा इव तस्थिमन्द्रायेन्दो परि स्रव ।। 9.112.3
I am a musician, my family (father& Son) are medical practioners healing diseases, my mother grinds corn to make our food. We all perform our duties to make our contribution to sustain the society, like a cow sustains us all.
मैं संगीतज्ञ हूं, मेरे पिता वैद्य हैं, मेरी माता अनाज को पीसती है. हम सब इस समाज के पोषण में एक गौ की भांति अपना अपनाअपना योगदान करते हैं.
Different predilections- भिन्न भिन्न रुचि
अश्वो वोळहा सुखं रथं हसनामुपमन्त्रिण: ।
शेपो रोमण्वन्तौ भेदौ वारिन्मण्डूक इच्छतीन्द्रायेन्दो परि स्रव ।। 9.112.4
A routine worker like a horse drawing a laden cart with good
master is contended. Another person wants to spend time among friends making merry. Yet another one has high libido and seeks female company. But natural talents must be developed to find opportunities for community development.
साधारण व्यक्ति एक घोड़े की भान्ति एक संवेदनशील स्वामी की सेवा में अपना भार वहन करने में सन्तुष्ट है. अन्य व्यक्ति मित्र मंडलि में बैठ कर हंसी मज़ाक में सुख पाता है. अन्य व्यक्ति अधिक कामुक है और स्त्री सुख की अधिक इच्छा करता है.
भिन्न भिन्न व्यक्तियों की भिन्न भिन्न वृत्तियां होती हैं. परंतु समाज में अपना दायित्व निभाने के लिए सब की प्रतिभाओं का विकास करना चाहिए.
सभी हिन्दू ’ओम्’ पद का अत्यधिक सम्मान करते हैं । जहां एक ओर वैदिक पाठों में तो इसका उच्चारण होता ही है, परन्तु अन्य अवैदिक स्तुतियों, भजनों, पूजाओं में भी इसका विशेष स्थान पाया जाता है । यहां तक कि अन्य धर्मों में भी इसका बोलबाला है । ईसाइयों का ’आमैन्’ और मुसलमानों का ’आमीन्’ स्पष्ट रूप से ओम् के अपभ्रंश हैं । हर प्रार्थना के बाद इसे जोड़ा जाता है । इनके धर्म-ज्ञाताओं से इन शब्दों के अर्थ पूछे जाएं, या उनके महत्त्व पर प्रकाश डालने को कहा जाए, तो वे कोई भी सन्तोषजनक उत्तर न दे पायेंगे । वस्तुतः, कब ओम् उन देशों में पहुंचा, इसका कोई लेखा-जोखा नहीं है । बौद्ध धर्म तो हिन्दू-धर्म के बहुत निकट है । सो, वहां ओम् जैसा का तैसा पाया जाता है – “ओम् मनि पद्मे हुम्’ । वैदिक संस्कृति में, जबकि परमात्मा के नाम असंख्य हैं, ओम् का स्थान शिखर पर है । ऐसा क्यों है ? इस प्रश्न पर इस लेख में विचार किया गया है।
पहले हम देखते हैं कि किसने हमें बताया कि ओम् परमात्मा का मुख्य नाम है । एक ओर जहां ब्राह्मण-ग्रन्थों ने उसके माहात्म्य का वर्णन किया है, वहीं प्रायः सभी उपनिषदों ने इसकी स्तुति में कसर नहीं छोड़ी है । कुछ ऐसे ही श्लोक नीचे दिये हैं –
सर्वे वेदा यत्पदमामनन्ति
तपांसि सर्वाणि च यद्वदन्ति ।
यदिच्छन्तो ब्रह्मचर्यं चरन्ति
तत्ते पदं संग्रहेण ब्रवीमि – ओमित्येतत् ॥ कठ० १।२।१५ ॥
यहां यमराज नचिकेता को परम सत्य बताते हुए कहते हैं कि, “जिस प्राप्तव्य को सब वेद बार-बार कहते हैं, जिस के लिए सभी तप बताये गये हैं, जिसकी इच्छा करते हुए ब्रह्मचर्य जैसे कठिन व्रत का आचरण किया जाता है, वह संक्षेप में ’ओम्’ – यह पद है ।
प्रणवो धनुः शरो ह्यात्मा ब्रह्म तल्लक्ष्यमुच्यते ॥ मुण्डक० २।२।४ ॥
उस ब्रह्म को जब लक्ष्य करो, तब प्रणव का धनुष बनाओ, अर्थात् ओंकार का जप करो, और आत्मा को बाण बना कर उसपर चढ़ जाओ, और अपने लक्ष्य को बींध दो, प्राप्त कर लो । ओम् के सहारे से ब्रह्म जितनी शीघ्रता से मिलता है, उतना किसी और शब्द से नहीं मिलता । यही बात एक अन्य श्लोक कहता है –
एतदालम्बनं श्रेष्ठमेतदालम्बनं परम् ।
एतदालम्बनं ज्ञात्वा ब्रह्मलोके महीयते ॥ कठ० १।२।१७ ॥
इस ओम् का ही आलम्बन श्रेष्ठ है, सबसे ऊंचा है । जो इस आश्रय को जान गया, वह ब्रह्म के लोक में महत्त्व पाता है, अर्थात् ब्रह्म को पा जाता है, मोक्ष प्राप्त कर लेता है ।
इस प्रकार हम पाते हैं कि पुनः पुनः आध्यात्मिक शास्त्र हमें बता रहे हैं कि ओम् को अपने मार्ग का दीपक बनाओ, क्योंकि यही सब से शक्तिशाली और प्रभावात्मक आलम्बन है ।
फिर भी, यह स्पष्ट नही हुआ कि ओम् में वह कौन सी विशेषता है जिसके कारण सब ऋषि-मुनि हमें यह बता रहे हैं ! इसको समझने के लिए थोड़ा और अन्वेषण करते हैं ।
ओम् की एक व्युत्पत्ति ’अव’ धातु से मन् प्रत्यय लगाकर बताई गई है । इस धातु को पाणिनि के धातु-पाठ में इस प्रकार पढ़ा गया है – अव रक्षण-गति-कान्ति-प्रीति-तृप्ति-अवगम-प्रवेश-श्रवण-स्वामी-अर्थ-याचन- क्रिया-इच्छा-दीप्ति-अवाप्ति-आलिङ्गन-हिंसा-दान-भाग-वृद्धिषु । उपर्युक्त प्रकार से सन्धि-विच्छेद करने से २० अर्थ बनते हैं; ’स्वामी+अर्थ’ को एक पद मानने से, और ’दान’ के बदले ’आदान’ पढ़ने से दो अर्थ और बनते हैं । इस प्रकार यहां कुल २२ अर्थों का योग है । इतने अधिक अर्थ पाणिनि ने किसी और धातु के नहीं लिखे ! इसीसे इस धातु की विशेषता ज्ञात होती है । फिर, ये सभी अर्थ कर्ता या कर्म या दोनों के रूप में परमात्मा में घटाए जा सकते हैं । यथा –
प्रवेश – जो सब में प्रवेश करे अर्थात् सर्वव्यापक है (कर्ता)
याचन – जिसे या जिससे सब मांगें (कर्म)
अवाप्ति – जिसको सब प्राप्त है (कर्ता), और जो सब वस्तुओं में प्राप्त होता है (कर्म)
इसीलिए स्वामी दयानन्द ने लिखा है कि इस नाम में परमात्मा के अन्य सभी नाम समाहित हो जाते हैं । इस विशेषता के कारण ही केवल यही पद परमात्मा का निज नाम होने योग्य है; अन्य किसी का भी यह नाम नहीं हो सकता – तस्य वाचकः प्रणवः (योगदर्शनम् १।२५) । जहां इन्द्र, आदि, शब्द विभिन्न प्रकरणों में जीवात्मा, मेघ, विद्युत्, आदि के द्योतक हो सकते हैं, वहां ओम् शब्द किसी और का वाचक सम्भव ही नहीं है । अपितु इस शब्द का अपने वाच्य से इतना घनिष्ठ सम्बन्ध है कि इसको परमात्मा की तरह अक्षर = अकाट्य, नाश-रहित ही कहा गया है, जबकि यह २ अक्षरों का बना हुआ है –
एतद्ध्येवाक्षरं ब्रह्म ॥ कठ० १।२।१६ ॥ – यह ’ओम्’ अक्षर ही ब्रह्म है ।
ओमित्येतदक्षरमिदं सर्वं तस्योपव्याख्यानं । भूतं भवद्भविष्यदिति सर्वमोङ्कार एव । यच्चान्यत् त्रिकालातीतं तदप्योङ्कार एव ॥ माण्डूक्य० १ ॥ – ओम् यह अक्षर (ब्रह्म) है । इस ब्रह्माण्ड में जो कुछ दिख रहा है, वह इसका उपव्याख्यान – इसको कुछ अंश में कहने वाला है । (उदाहरण के लिए -) जो भूत, वर्तमान और भविष्य में हुआ, है और होगा, वे सभी ओंकार ही हैं । और जो इन तीनों कालों से परे है, वह भी ओंकार ही है । कितनी सुन्दरता से ऋषि ने ओम् का व्याख्यान किया है !
माण्डूक्य ने इसका एक अन्य प्रकार से विवरण दिया है । वहां ओम् को ३ मात्राओं में विभक्त किया गया है – अ, उ और म् । फिर अकार को ब्रह्म का जागरित रूप बताया है, जिस प्रकार प्राणी की जागरित-अवस्था होती है । इस रूप में परमात्मा इस विराट् ब्रह्माण्ड की रचना करके वैश्वानर अग्नि के समान सब में व्याप्त होता है, और सब प्राणियों के ज्ञान और व्यवहार के लिए प्रकट होता है । इसलिए मोटी टाइप में दिये शब्द भी इस अकार के अन्तर्गत अर्थ हैं ।
उकार से परमात्मा का स्वप्नस्थान अभिप्रेत है, जो कि जागरित और सुषुप्ति के बीच की अवस्था है । उस समय मन अन्दर ही अन्दर काम करता है, बाहरी विषयों से दूर । इसी प्रकार ब्रह्माण्ड के रचन में सूक्ष्मावस्था को प्राप्त प्रकृति का रूप, उत्पन्न होते हुए भी, अप्रकट होता है । वहां परमात्मा तैजस और हिरण्यगर्भ के रूप में स्थित होता है । उस सूक्ष्मावस्था को वायु से भी सम्बोधित किया जाता है ।
मकार में शब्द के उच्चारण के अन्त के साथ-साथ जैसे परमात्मा भी सुषुप्ति में चले जाते हैं ! सुषुप्ति प्रलयावस्था या कारण जगत् की द्योतक है । इस अवस्था में केवल एक ईश्वर ही प्राज्ञ रहता है, जबकि अन्य सब सुषुप्ति में पहुंच जाते हैं । इस रूप को आदित्य = न नष्ट होने वाला भी कहा गया है ।
माण्डूक्य ने एक चौथी मात्रा भी बताई है, जो सबसे गूढ़ है । ओम् के उच्चारण का अन्त होने पर जो नीरवता है, उसे ऋषि ने अव्यवहार्य मात्रा बताया है, जो परमात्मा के निराकार रूप की द्योतक है, जो कि इस प्रपञ्च से अतीत है । इस अवस्था को वेदों ने इस प्रकार कहा है –
पादोऽस्य विश्वा भूतानि त्रिपादस्यामृतं दिवि ॥ यजु० ३१।३ ॥
अर्थात् परमात्मा के एक पाद में तो यह समूचा विश्व है, और उसके शेष तीन पादों में वह अपने अमिश्रित, अमृत, प्रकाशमय रूप में स्थित है । सो, जो ओम् की चार मात्राओं में से यह अन्तिम मात्रा है, वही वास्तव में तीन मात्राओं के बराबर है, जबकि अन्य तीन मात्राएं महत्त्व में एक मात्रा के बराबर हैं !
मनु इस विषय में कहते हैं –
अकारं चाप्युकारं च मकारं च प्रजापतिः ।
वेदत्रयान्निरदुहद् भूर्भुवः स्वरितीति च ॥ मनुस्मृतिः २।७६ ॥
तीनों वेदों से प्रजापति ने एक-एक मात्रा – अ, उ और म् – दुह कर निकाली, और उसी प्रकार तीन व्याहृतियां – भूः, भुवः, स्वः – भी वेदों का निचोड़ हैं ।
इस प्रकार ओम् पद को ऋषियों ने सदा से परमात्मा का समीपतम नाम माना है, बल्कि उसको सही रूप में व्यक्त करने वाला बताया है । ओम् के विभिन्न अर्थों से भी ज्ञात होता है कि ओम् में अर्थों का सागर समाया हुआ है । जिस प्रकार ईश्वर अनन्त गुण-कर्म-स्वभाव वाला है, उसी प्रकार यह छोटा-सा नाम उन सभी को प्रकाशित करने का सामर्थ्य रखता है । उसकी सरलता में भी परमात्मा का एक गुण सन्निहित है । परमात्मा भी सरल स्वभाव वाले हैं, उनमें कोई धोखा या दिखावा नहीं है । और ऐसे ही मनुष्य उसे प्रिय भी हैं !
RV1.5 Industrial Management & Training
Work place atmosphere
1.आ त्वेता निषीदतेन्द्रमभि प्रगायत |
सखाय: स्तोमवाहसः || RV 1.5.1, AV20.68.11
(स्तोमवाहसःसखाय:) आओ आप सब प्रशंसनीय गुणयुक्त कार्य करने में प्रवीण विद्वानों से मित्रभाव से सब मिल कर परस्पर प्रीति के साथ शिल्प विद्या को सिद्ध करने में, (आनिषीदत) एकत्रित हों,(इन्द्रम् अभिप्रगायत) इंद्र के गुणों का उपदेश करें और सुनें कि जिस से वह अच्छी रीति से सिद्ध की हुइ शिल्प विद्या सब को प्रकट हो जाए , और उस से (तु एत) तुम सब लोग सब सुखों को प्राप्त हों .
Let all well in company of qualified competent persons gather in a harmonious friendly cooperative atmosphere, to learn and discuss for successful development of well produced products that bring comfort and welfare to everybody.
Useful & Harmful results
2. पुरूतमं पुरूणामीशानं वार्य्याणाम |
इन्द्रं सोमे सचा सुते || RV 1.5.2, AV20.68.12
(पुरुणाम्) आकाश से ले कर पृथिवी तक के सब असंख्य पदार्थों के साधक (वार्य्याणाम) अत्यंत उत्तम वरण करने योग्य सद्गुणों को (ईशानम्) रचने में समर्थ, परन्तु (पुरूतमम्) दुष्ट स्वभाव वाले जीवों के कर्मों के भोग के निमित्त और (इन्द्रम्) जीवमात्र को सुख दु:ख देने वाले पदार्थों के भौतिक गुणों का ( अभिगायत) उपदेश करो . और (तु सुते सोमे सचा) जो सब प्रकार की विद्या से प्राप्त होने योग्य पदार्थों के निमित्त कार्य्य हैं उन को उक्त विद्याओं से सब के उपकार के लिए यथायोग्य युक्त करो.
Find and learn about all physical objects from sky to earth and their properties that can be put to desirable use. And utilize the knowledge of the physical properties objects in nature for welfare of all. But also bring out and speak about the knowledge about the simultaneous harmful and cruel results.
Importance Knowledge –ज्ञान का महत्व
3. स घा नो योग आ भुवत्स राये स पुरन्ध्याम |
गमद्वाजेभिरा स नः || RV 1.5.3,AV20.69.1
सब पदार्थ विद्याओं के ज्ञान के उपयोग से निश्चय ही सुख प्रदान करने के लिए उत्तम समृद्धि के धन अन्न और आवागमन के साधन प्राप्त होते हैं.
Combination of (पुरंध्याम) multidiscipline knowledge (घा) definitely (आ भुवत) results in providing excellent bounties of food, public conveniences of travel for comfort.
सुरक्षा के नियम – Safety Code
4. यस्य संस्थे न वृण्वते हरी समत्सु शत्रवः |
तस्मा इन्द्राय गायत || RV 1.5.4,AV20.69.2
भौतिक पदार्थों और उन की प्रक्रियाओं के सम्भावित दुष्परिणामों के रोकथाम के लिए सुरक्षा के साधनों का प्रचार करो.
Explore and provide information & knowledge about the harmful properties of the physical objects and processes.
Importance of R&D अनुसंधान का महत्व
5. सुतपाव्ने सुता इमे शुचयो यन्ति वीतये |
सोमासो दध्याशिरः || RV 1.5.5,AV20.69.3
(सोमासो दध्याशिर:) अनुसंधान के ज्ञान से (सुतपाव्ने सुता) उत्पन्न हो कर सुख समृद्धि के साधनों की नदियां बह चलती हैं
(सोमासो दध्याशिर:) Results of Research and development (सुतपाव्ने सुता) creat a running stream of products & processes for wellbeing.
Make life comfortable सुखमय जीवन
6. त्वं सुतस्य पीतये सद्यो वृद्धो अजायथाः |
इन्द्र ज्येष्ठ्याय सुक्रतो || RV 1.5.6,AV20.69.4
संसार के पदार्थों के सुख को ग्रहण करने ले लिए विद्या आदि उत्तम ज्ञान से प्रेरित हो कर श्रेष्ठ अत्युत्तम कर्मों का अनुष्ठान करो
Reach the status of senior entrepreneur by utilizing the vast store of knowledge and technology to bring comfort and welfare in life of entire community. .
Aim of education शिक्षा का लक्ष्य
7. आ त्वा विशन्त्वाशवः सोमास इन्द्र गिर्वणः |
शं ते सन्तु प्रचेतसे || RV 1.5.7,AV20.69.5
जीवन को सुखदायी बनाने के लिए तुझ में उत्तम व्याख्यान के ज्ञान तथा प्रशिक्षण से अति तीक्ष्ण बुद्धि और कर्मठ प्रवृत्ति जागृत हो .
(गिर्वणः) By good lectures training (विशन्त्वाशवः सोमास इन्द्र ) fast thinking and action oriented temperament (शं ते सन्तु प्रचेतसे) should develop (आ त्वा) in you
8. त्वां स्तोमा अवीवृधन् त्वामुक्था शतक्रतो |
त्वां वर्धन्तु नो गिरः || RV 1.5.8,AV20.69.6
उन्नति के लिए उत्तम ज्ञान और उपदेश की शिक्षा द्वारा तुम सेंकड़ों काम करने का यश प्राप्त करो
With excellent education, knowledge and training develop the reputation of a multitalented achiever.
Enjoy the infinite bounties of Nature
9. अक्षितोतिः सनेदिमं वाजमिन्द्रः सहस्रिणम |
यस्मिन विश्वानि पौंस्या || RV 1.5.9,AV20.69.7
संसार का समस्त भौतिक ज्ञान प्राप्त कर के प्रकृति की असन्ख्य उपलब्धियों को ग्रहण करों
(अक्षितोतिः) Based on knowledge of universal Truth (यस्मिन विश्वानि पौंस्या) by hard work in this physical world (सनेदिमं वाजमिन्द्रः सहस्रिणम ) share the infinite bounties for comfort and welfare . |
Honesty & Fair play
10. मा नो मर्त्ता अभि द्रुहन तनूनामिन्द्र गिर्वणः |
ईशानो यवया वधम् || RV 1.5.10,AV20.69.8
राग द्वेष भेद भाव स्वार्थ से प्रेरित हम अपनी वाणी और व्यवहार से किसी भी जीवधारी का शोषण और अहित न करें
Motivated by greed, personal grudge and ego clash do not allow your conduct and speech to cause hurt or exploit anybody.
The dilemma facing the people of Pakistan is that the culture of its people is most definitely Vedo-Sanskritic; it is signally not Arabic. One example of evidence for this is the fact that Urdu is grammatically much closer to Hindi than it is to Persian (and is definitely quite ‘remote’ from Arabic).
It is the ‘Arabisation’ of Pakistan’s Islam that has exacerbated the murderous bigotry of some of its people, which we see today in the form of the Taliban and Lashkar-e-taiba etc. The binary nature of this dilemma, on which Pakistan’s immediate future balances on a dangerous knife edge, is whether or not Vedic/Sanskritic Islam can re-surge, overcome and defeat the evil and bigoted version of Islam that currently is ‘in power’.
This problem is also relevant to India. That is why I welcome Modi’s election. India (if not the whole world) must always remain Vedic (not Hindu); the monotheistic Vedic Dharma as espoused by the founder of the Arya Samaj movement, Dayanand Sarasvati, is underpinned by ahimsa (non-hatred and non-violence that begins with strict vegetarianism) and shaanti (peace) consolidated through meditational yoga. Secularism is a dangerous nonsense enshrined in India’s Constitution as a result of the influence of the legacy bequeathed to India over two centuries of rule by imperial Britain who, further, created Pakistan by using Gandhi – Jinnah alone could not have done it – to father that Islamic state.
India will need very strong political leadership to ensure that the Islam that prevails in India is of its Vedo-sanskritic form, and not Arabic. The latter is starting to raise its ugly head in India and so must be crushed. Most of India’s Muslims will agree with this. If I not I ask the question of them – would they prefer to live in India or Pakistan? Most, I predict, would opt for the freedom of thought, peaceful tolerance and liberality to be enjoyed in India; features that are, quite simply, predicated on the foundations of India’s heart and soul being indelibly Vedic.
The dream for India is that that a renaissance of the Vedic Dharma will result in the purification of India so that Hinduism as we know it now eventually disappears, by being reformed and re-absorbedinto its original sanatan Vedic dharma. For this India will need to, as a first step, begin to regard Dayanand as its founding figure and not Gandhi, whose legacy as a religious philosopher was negligible. It is because of the need for a comprehensive and coherent blueprint for how humanity should approach life that the only solution to India’s serious problems is for all facets of its life to become Vedic to the core, beginning with the revamping of its governing Constitution.
Only thus, will all of the peoples of India -and then eventually the whole world – start uniting under one God.
आज भारत सहित विश्व में अनेक शासन व्यवस्थाएं चल रही हैं | इन में एकतंत्र ,सीमित एकतंत्र,प्रजातंत्र,गणतंत्र आदि कुछ शासन पद्धतियाँ हमारे सामने आती हैं | इन पद्धतियों में से हम किस पद्धति को उत्तम मानते हैं तथा वेद किस पद्धति को अपनाने के लिए हमें प्रेरणा देता है | इन बातों पर यहाँ हम विचार करते हैं | यजुर्वेद में कहा गया है कि विशी राजा प्रतिष्ठित: यजुर्वेद २०.९ || अर्थात राजा का सब कुछ प्रजा पर ही आधारित होता है | प्रजा जब तक खुश है तब तक ही राजा कार्य कर सकता है | प्रजा के विरोध में आते ही राजा के हाथ से सत्ता चली जाती है | इस से स्पष्ट होता है कि राजा का चुनाव करने की प्रथा वेद ने ही दी है | वेद प्रजातंत्र व्यवस्था में शासन चलाने के लिए स्पष्ट आदेश देता है | आज के मानव ने अनेक बार वेद के विरुद्ध शासन व्यवस्था की है , जिससे अनेक समस्याएँ पैदा हो रही हैं | इन सब समस्याओं का समाधान केवल वेद ही देता है | अत: अमारे लिए आवश्यक है कि वेद में इन समस्याओं का समाधान खोज कर तदनुरूप शासन चला कर समस्या दूर करें | वेद तो कहता है कि जब राजा प्रजा को प्रसन्न नहीं रख पाता तो उसे तत्काल हटा देना चाहिए | ऋग्वेद में इस प्रकार बताया गया है :
आ त्वाहार्षमन्त्रेधि ध्रुवस्तिष्ठाविचाचलि: |
विशस्त्वा सर्वा वान्छ्न्तु मा त्वद्राष्टमधि भ्रशट ||ऋग्वेद १०.१७३.१ ||
२
राज्य सता में एक पुरोहित होता है | यह पुरोहित सत्ता क्षेत्र में प्रजा का प्रतिनिधित्व करता है | चुनाव होने के पश्चात यह पुरोहित नवनिर्वाचित शासक को सम्बोधन करते हुए कहता है कि मैं तुझे प्रजा में से चुनकर लाया हूँ | प्रजा के आदेश से मैं तुझे राजा के पद पर आसीन कर रहा हूँ | इससे स्पष्ट होता है कि जिसे आज हम चुनाव अधिकारी कहते हैं , उसे वेद ने पुरोहित कहा है | आज के चुनाव अधिकारी इस पुरोहित का ही प्रतिरूप होते हैं | यह पुरोहित अथवा चुनाव अधिकारी जनता की प्रतिमूर्ति होने के कारण जनता की इच्छानुसार ही राजा को चलाते हैं , ज्योंही प्रजा किसी राजा के , किसी शासक के अथवा किसी शासक दल के विमुख होती है ,त्यों ही यह पुरोहित , यह चुनाव अधिकारी राजा को हटा कर दूसरा शासक चुनने के लिए जनता के पास जाता है | समस्या तो उस समय पैदा होती है , जब शासक अथवा राजा प्रजा की चिंता भी नहीं करता और पद को छोड़ने के लिए तैयार भी नहीं होता , जैसा की हम विगत कुछ वर्षों से भारत में देख रहे हैं | प्रजा ने वर्तमान शासक का भरपूर विरोध किया किन्तु यहाँ का शासक निरंकुश बनकर कहने लगा हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं , अब जनता में से कोई भी हमारे विरोध में नहीं बोला सकता | जो बोलेगा , उसे हम कुचल कर रख देंगे | इससे देश में अव्यवस्था को बल मिला तथा समस्याएँ खडी हुई |
नए राजा को उपदेश करते हुए चुनाव अधिकारी अथवा पुरोहित आगे कहता है कि जनता के निर्णय के अनुसार मैं तुझे इस देश की सता का अधिकारी बना रहा हूँ | तु इस सता पर स्थिर हो , इस का अधिष्ठाता बन , इस पर बैठ कर जनता के लिए कार्य कर | इस शासन को संभालने के पश्चात तूं कभी भी अपने कर्तव्य से विचलित मत होना | बड़ी से बड़ी समस्या आने पर भी घबराना नहीं | तुझे उत्तम मान कर ही यह शासन की चाबी तेरे हाथ में दी गई है कि तेरे में तत्काल उत्तम निर्णय लेने की शक्ति है , तेरे में
३
उत्तम व्यवस्था करने के गुण हैं | यदि तूं ठीक से इस कार्य को करता रहेगा तो मैं तेरे साथ हूँ तथा यह जनता , यह प्रजा तेरा आदर करती है | ज्योंही तूने जनता को भुला दिया , जनता की इच्छा के विरुद्ध कार्य करने लगा त्यों ही तुझे इस सता से वंचित कर दिया जावेगा |
पुरोहित आगे कहता है कि इस सता को संभालने के पश्चात इस देश की सारी प्रजाएँ , सारी जनता तेरा आदर करेगी | अब तूं किसी एक समुदाय का , किसी एक दल का प्रतिनिधि नहीं है , अब पूरे देश की जनता का तू प्रतिनिधि है , शासक है | तूं ऐसे कार्य कर की देश की पूरी की पूरी प्रजा तुझे पसंद करे , तुझे चाहे तथा तेरी कामना करे | सारी प्रजा की सब कामनाएं जब तू पूरा करेगा तो इस सत्ता का अधिकारी बना रहेगा किन्तु प्रजा के रुष्ट होते ही तेरी यह सत्ता तेरे से छीन जावेगी | प्रजा तुझे हटा देवेगी | इसलिए तू सदा ऐसे कार्य करना कि यह सत्ता तेरे से कभी भी छीन न पावे | इसका एक मात्र उपाय है कि तूं प्रजा की इच्छा के अनुरूप शासन चला |
इस से स्पष्ट होता है कि वेद शासन व्यवस्था में प्रजा को सर्वोपरि मानता है तथा आदेश देता है की देश की सरकार का चुनाव प्रजा करे तथा यह सरकार तब तक ही कार्य करे , जब तक प्रजा प्रसन्न है | प्रजा के विरोध में आते ही यह सरकार सता के सूख को त्याग दे तथा नई सरकार को चुना जावे | इस से यह भी स्पष्ट होता है कि राजा का शासन प्रजा की दया पर ही निर्भर है | ज्यों ही राजा निरंकुश होता है , प्रजा के अनुरूप कार्य नहीं करता तो यह प्रजा तत्काल उसे पदच्युत करने की शक्ति रखती है , उसे इस शासन के पद से हटा सकती है अर्थात इस सरकार या उसके किसी भी अंग को , किसी भी अधिकारी को वापिस बुला कर , उसके स्थान पर नए व्यक्ति को, अथवा नए दल को बैठा सकती है |
४
ऋग्वेद का यह मन्त्र स्पष्ट आदेश दे रहा है कि राजा तब तक ही सत्ता का अधिकारी है , कोई भी सरकार तब तक ही इस सत्ता की गद्दी पर आसीन है , जब तक वह प्रजा को प्रसन्न रख सकती है , अन्यथा नहीं | देश में अत्याचार बढ़ रहे हों , अनाचार का शासन हो जावे, महंगाई बढ़ने लगे किन्तु इसे रोकने की क्षमता सरकार के पास न हो या फिर जान बुझ कर इसे रोक न पा रही हो , भृष्टाचार बढ़ जावे , सरकार के अंगभूत सांसद या विधायक अथवा मंत्रिगण भ्रष्टाचार से अपना घर भर रहे हों , देश की सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ा रही हो , अन्याय का राज्य हो , जनता को अकारण ही परेशान किया जाने लगे, शिक्षा, बिजली , पानी आदि की ठीक से व्यवस्था न हो पा रही हो अथवा जनता की किसी मांग को सरकार स्वीकार करने को तैयार न हो तो जनता के पास एसी शक्ति हो कि वह तत्काल एसी सरकार को चलता करे तथा अपनी व्यवस्था के लिए नयी सरकार को चुने |
डा. अशोक आर्य
१०४ शिप्रा अपार्टमेन्ट ,कौशाम्बी २०१०१०
गाजियाबाद , भारत
दूरभाष ०१२०२७७३४००, ०९७१८५२८०६८