Tag Archives: khudaa dojakh me khaale badlaa karega

कुरान समीक्षा : खुदा दोजख में खालें बदला करेगा

खुदा दोजख में खालें बदला करेगा

खालें जलने के साथ जब मांस भुन जावेगा तो मुर्दे जिन्दा कैसे रह सकेंगे? खुदा अपनी ताकत से ऐसा क्यों नहीं करेगा कि मुल्जिमों को गरमी तो खूब लगती रहे पर खालें जलने ने पावे, तो खुदा मेहनत से बच जावेगा।

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

इन्नल्लजी-न क-फरू बि………।।

(कुरान मजीद पारा ५ सूरा निसा रूकू ८ आयत ५६)

जिन लोगों ने हमारी आयतों से इन्कार किया हम उनको आग में झोंकेगे। जब उनकी खालें जल जावेंगी उनको दूसरी खाल में बदल देंगे ताकि हेमशा दण्ड भोगें। अल्लाह जबर्दस्त बड़ा हिकमत वाला है।

समीक्षा

बार-बार जली खालें बदलते रहने की मेहनत से बचने के लिए अल्लाह मियां यदि पहिले ही लोगों की खालों पर ऐसा मरहम लगा दे कि लोगों को तकलीफ तो जलने की हो पर खालें जलने न पावें तो उत्तम होगा और खुदा को इस काम से छुट्टी मिल जावेगी और वह दूसरी जरूरी बातों की ओर ध्यान देने का समय पा सकेगा।