Tag Archives: isa masih khuda kaa beta nahi thaa

कुरान समीक्षा : ईसा मसीह खुदा का बेटा नहीं था

ईसा मसीह खुदा का बेटा नहीं था

खुदा की यह घोषणा अपनी बनाई किताब इन्जील १ यूहन्ना ४-९ की घोषणा के विरूद्ध है जिसमें लिखा है कि परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को जगत में भेजा कि हम उसके द्वारा जीवन पायें।

ईसा को इन्जील में ‘‘खुदा का इकलौता बेटा’’ बताया है और कुरान में इसका खण्डन किया है। बतावे दोनों में खुदा की कौन सी किताब झूठी है और क्यों?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

या अह्लल् किताबि ला तरलू………।।

(कुरान मजीद पारा ६ सूरा निसा रूकू २३ आयत १७१)

मरियम के बेटे ‘‘ईसा’’ न खुदा थे और न खुदा के बेटे….. मान जाओ, तुम्हारा भला होगा। अल्लाह एक है वह इस लायक नहीं कि उसके कोई औलाद हो।

समीक्षा

पहली खुदाई किताब इंजील में ‘‘ईसा खुदा का इकलौता बेटा था।’’(देखो यून्ना ३-१६) में ऐसा लिखा है और इस अरबी खुदा की किसाब कुरान में उसका खण्डन किया गया है।

दोनों में सो कौन सच्चा है? पाठक निर्णय करें। खुदाई किताबों में भी परस्पर विरोध का घोटाला है।