Tag Archives: aasman girne se rukaa hai

कुरान समीक्षा : आसमान गिरने से रूका है

आसमान गिरने से रूका है

कुरान का यह वाक्य ‘‘आसमान गिरने से रूका है’’ अज्ञानतापूर्ण न माना जावे जबकि आसमान शून्य है, कोई ठोस पदार्थ नहीं है?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

अ-लम् त-र अन्नल्ला-हं सख्ख-र………..।।

(कुरान मजीद पारा १७ सूरा हज्ज रूकू ९ आयत ६५)

आसमान जमीन पर गिरने से थमा है मगर उसके हुक्म से।

समीक्षा

शून्य आकाश, जमीन पर गिर पड़ेगा यह बात अरबी खुदा की अकल की पोल खेलने को उत्तम प्रमाण है। हम खुदाबन्द की इल्मी लियाकत की तारीफ करते हैं।