कुरान समीक्षा : सूरज के डूबने की जगह कीचड़ का तालाब है

सूरज के डूबने की जगह कीचड़ का तालाब है

दुनिया में सूरज की यह जगह कहां है जिसमें कीचड़ भरी है? इसका दुनिया के मोलवी से खुलासा करके बतावें।

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

हत्ता इजा ब-ल ग तग्रिबश्…………….।।

(कुरान मजीद पारा १५ सूरा कहफ रूकू ११ आयत ८६)

यहां तक कि जब (सिकन्दर) सूरज डूबने की जगह पर पहुँचा तो उसको सूरज ऐसा दिखाई दिया कि वह काली कीचड़ के कुण्ड में डूब रहा है और देखा कि उस कुण्ड के करीब एक जाति बसी है।

समीक्षा

सूरज शाम को काली कीचड़ के कुण्ड में डूबता है और उस कुण्ड के किनारे एक जाति भी बसी है, कुरान की इस बात की तारीफ पढ़ने वाले बच्चे खूब करेंगे। आखिर कुरान खुदाई किताब जो है! उसमें ऐसी विलक्षण बातें न मिलेंगी तो और कहाँ मिलेंगी?

2 thoughts on “कुरान समीक्षा : सूरज के डूबने की जगह कीचड़ का तालाब है”

  1. rigved mandal no.7 sutr no.55. mantra no.7
    Suraj samundar se nikalkar ugta hai.
    atharve me likha hai. chand aur suraj dono samundar tak daud lagate hai.
    aur bhi hai aage par itna hi kaafi hai.
    by

    1. Rigved mandal no.7 sutr no.55. mantra no.7
      सहस्रशृङ्गो वृषभो यः समुद्रादुदाचरत् । तेना सहस्येना वयं नि जनान्त्स्वापयामसि ॥
      उत्तम राजा अपने राज्य में इतना तेजस्वी होवे कि कोई दुष्ट प्रजा को कष्ट न दे सके। उसकी न्याय व्यवस्था इतनी सुदृढ तथा पक्षपात रहित हो कि दुष्ट व अपराधी को दण्ड अवश्य मिले तथा निरपराधी को कष्ट न हो। ऐसे बलवान् राजा की प्रजा सुख की नींद सोती है।

      bata isamen kaha suraj samundar me dub raha hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *