कुरान समीक्षा : मुहम्मद की बीबियों को खुदा की धमकी

मुहम्मद की बीबियों को खुदा की धमकी

क्या इससे यह प्रगट नहीं होता कि बुढ़ापे में ज्यादा शादियां करने से मुहम्मद की बीबियाँ बदकार हो गई थीं और खुदा को मजबूर होकर उनको बदकारी से बाज आने की धमकी देनी पड़ी थी? बतावें कि खुदा ने ऐसी कमजोर चरित्र वाली औरतें पैगम्बर को क्यों ब्याहने को दे थी? क्यों खुदा पहले से ही नहीं जान पाया था कि ये ओरतें आगे चलकर बदकार बन जावेंगी?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

या निसा अन्नबिय्यि मंय्यअ्ति मिन्कुन्………..।।

(कुरान मजीद पारा २१ सूरा अहजाब रूकू ३ आयत ३०)

ऐ पैगम्बर की बीबियों! तुममें से जो कोई जाहिर बदकारी करेंगी, उसके लिए दोहरी सजा दी जायेगी और अल्लाह के नजदीक यह मामूली बात है।

समीक्षा

इससे स्पष्ट है कि मुहम्मद की बीबियाँ बदकार थीं और खुदा को उन्हें बदकारी से रोकने को धमकी भी देनी पड़ी। ज्यादा शादियाँ करने वालों की बीबियाँ यदि बदकार हो जावें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। मुहम्मद साहब की निकाही बीबियाँ बारह थीं और वे निकाही बीबियाँ व लोंडियाँ भी बदलती रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *