मरूत् – जीवन के संचालक प्राणरूप परमात्मा या वायु के लिए (‘ओं मरूद्भ्यो नमः’ मन्त्र से) द्वार पर सर्वत्र व्याप्त और सम्पूर्ण जगत् के आश्रय रूप परमात्मा के लिए अथवा जीवनदायक जलों के नाम से (‘ओम् अद्भ्यो नमः’ से) जलों में बलि भाग को डाले इसी प्रकार वनस्पतियों के नाम से (‘ओं वनस्पतियों नमः’ से) मूसल और ऊखल के समीप बलि रखे ।
‘‘मरूद्भ्यो नमः । अद्भ्यो नमः । वनस्पतिभ्यो नमः ।’’
(सत्यार्थ० चतुर्थ समु०)