एवं सम्यग्घविर्हुत्वा सर्वदिक्षु प्रदक्षिणम् । इन्द्रान्तकाप्पतीन्दुभ्यः सानुगेभ्यो बलिं हरेत्

इस प्रकार अच्छी तरह उपुर्यक्त आहुतियां देकर सब दिशाओं में घूमकर परमेश्वर के सहचारी गुणों इन्द्र – सर्व प्रकार के ऐश्वर्य से युक्त होना, अन्तक – यम अर्थात् न्यायकारी होना, या प्राणियों के जन्म – मरण का नियन्त्रण रखने वाला गुण, अप्पति – वरूण अर्थात् सबके द्वारा वरणीय सबसे श्रेष्ठ परमात्मा, इन्द्र – सोम अर्थात् आनन्ददायक होना इनके लिए (क्रमशः ‘ओं सानुगायेन्द्राय नमः’ मन्त्र से पूर्व दिशा में, ‘ओं सानुगाय यमाय नमः’ से दक्षिण दिशा में, ‘ओं सानगाय वरूणाय नमः’ से पश्चिम दिशा में, ‘ओं सानुगाय सोमाय नमः’ से उत्तर दिशा में) भोजन के भाग अर्थात् बलि को रखे ।

‘‘पश्चात् थाली अथवा भूमि में पत्ता रखके पूर्व दिशादि क्रमानुसार यथा क्रम इन मन्त्रों से भाग रखें – ओ३म् सानुगायेन्द्राय नमः सानुगाय यमाय नमः सानुगाय वरूणाय नमः सानुगाय सोमाय नमः ।’’

(सत्यार्थ० चतुर्थ समु०)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *