कुरान मक्का वालों को डराने के लिए उतारा था
खुदा की अरबी लोगों से क्या दुश्मनी थी कि उसने उनको ही डराने को कुरान भेजा था? उसने डराने के बजाय अच्छी नसीहतों वाली प्रेम प्रचारक किताब क्यों नहीं भेजी जिससे सभी उससे प्रेम करने लगते?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
व हाजा किताबुत् अन्जल्नाहु……….।।
(कुरान मजीद पारा ७ सूरा अन्आम रूकू ११ आयत ९२)
कुरान मक्का और उसके आसपास रहने वालों को डराने के लिए उतारा था, देखिये खुदा का बयान है कि-
….और यह किताब आसमानी है, जिसको हमने उतारा है बरकत वाली है और जो किताबें इससे पहले की हैं उनकी तफसील अर्थात् व्याख्या करती है और ऐ पैगम्बर हमने इसको इस वजह से उतारा है कि तुम मक्का वालों को और जो लोग उसके आस-पास रहते हैं उनको डराओ।