कत्लखाना बंद नहीं होना चाहिए ?

कत्लखाना बंद नहीं होना चाहिए ?
हमारा देश लोकतान्त्रिक देश है और विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है और इसे सब जानते हैं । लोकतान्त्रिक देश के 4 स्तंभ होते हैं वे स्तम्भ है १) कार्यपालिका २) न्यायपालिका ३)विधायिका और ४)मीडिया । इसमें किसी भी लोकतंत्र के लिए पहले ३ स्तम्भ बहुत ही ज्यादा प्रमुख है इसके बिना तो लोकतंत्र नहीं चल सकता । चौथा स्तंभ भी लोकतंत्र के लिए बहुत जरुरी है ।
खैर इन बातो में हमें चर्चा नहीं करना है फिलहाल ।

किसी भी देश में न्यायपालिका का कार्य होता है की न्याय दे कानून का व्याख्या करे कानून तोड़ने पर उसे दंड दे । कार्यपालिका का कार्य होता है कानून को लागू करना । विधायिका का कार्य होता कानून बनाना । अब हम चौथे स्तम्भ की बात करते हैं मीडिया ।
मीडिया वह होता है जो समसामयिक विषयों पर लोगों को जागरुक करने तथा उनकी राय बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है वहीं वह अधिकारों/शक्ति के दुरुपयोग को रोकने में भी महत्‍वपूर्ण है ।

किसी देश में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष मीडिया भी उतना ही महत्‍वपूर्ण है जितना कि लोकतंत्र के दूसरे स्‍तंभ. किसी लोकतंत्र में प्रेस के लिए ‘लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ’ वाली यह परिभाषा सबसे पहले एडमंड बर्क ने रखी थी.| अब हम आजकल की मीडिया के बारे में बतलाने के पहले एक कहानी के बारे में बतलाना चाहता हु ।

यह कहानी मुझे ठीक से याद नहीं आ रही है फिर भी यहाँ पर प्रकट करना चाहता हु । किसी जंगल में चुनाव हो रहा था उस जंगल में दो प्रकार के जानवर थे एक वह जानवर जो शाकाहारी जानवर थे और दूसरे वह जानवर थे जो मांसाहारी थे । सभी शाकाहारी जानवर ने यह विचार किया था की ऐसा नेता को चुनाव में जिताना है जो हमारे लिए हो और हमारी भलाई कर सके । उस जंगल में शाकाहारी जानवर ज्यादा थे और मांसाहारी जानवर कम थे । शाकाहारी जानवर की संख्या ज्यादा होने से उनकी जीत पक्की थी । मांसाहारी जानवर ने प्रचार किया की हमारे उम्मीदवार को चुनो उन्हें गलती का अहसाश हो गया है । और प्रचार ऐसा किया की शाकाहारी जानवर ने उन्हें ही चुना । और जीत जानेपर मांसाहारी जानवर ने कानून बना दिया की रोज उनके लिए भोजन के लिए शाकाहारी जानवर अपने परिवार से सदस्य को देनी होगी ।

यह कहानी बतलाने का एक उद्देश्य था । इसका उद्देश्य यह था की प्रचार के कारण कैसे लोग मुर्ख बन जाते हैं और बाद में लोग वही लोग पछताते है । आज की मीडिया भी यही कर रही है चाहे वह हमारे देश भारत में हो या फिर अमेरिका जैसे देशो ही क्यों ना हो । इसका उदाहरण आपको इसी से मालुम हो जाता है की अमेरिका में एक पत्रिका और कुछ चैनेल ने ऐसा प्रचार किया था और अपने पत्रिका लेख लिख दिया था की हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की राष्ट्रपति बन गयी है । सभी मीडिया चैनेल ट्रम्प की हार बतला रही थी । यह सब मीडिया और प्रेस का कमाल ही था । इन सब का बात का जानकारी इस कारण दे रहा हु जिससे यह जाने मीडिया आज गलत को कैसे सही और सही को गलत करने के लिए कुछ भी कर देती है । आये अपने लेख में ज्यादा बड़ा नहीं करने के लिए भारतीय मीडिया के बारे में लिंक शेयर कर रहा हु और देखे कैसे वे अपनी पार्टी का प्रचार करते है । इसी कारण मैंने कहानी का उल्लेख किया और कैसे जनता मुर्ख बन जाती है उसका उदाहरण कहानी देकर बताया ।(टी.वी. चैनलों की मनमानी राष्ट्र के लिये घातक ) लिंक है : http://aryamantavya.in/tv-chaneel-ki-manmaani-rastra-ke-liye-ghaatak/

यह बात बतलाने के बाद अब आज की विषय पर आते हैं । आजकल यूपी में कत्लखाने बंद किये जा रहे है । और हमें इस बात की ख़ुशी होनी चाहिए की योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो इसे बंद करवा रहे है । हमारी न्यायपालिका ने अखिलेश सरकार के समय में ही यह बतला दिया था की अवैध कत्लखाने बंद करो । अखिलेश सरकार ने कतलखाने बंद नहीं किया । वह यह नहीं चाहते थे की उनसे मुस्लिम वोट बैंक हाथ से निकल जाए । अखिलेश सरकार न्यायपालिका की भी बात नहीं मानी थी । आज जब योगी आदित्यनाथ जी यही काम कर रहे हैं न्यायपालिका का आदेश का पालन कर रहे हैं तो सारे मीडिया उनकी पीछे लग गयी है । उन मीडिया का बोलना है यह गलत हो रहा है लाखो परिवार वाले बेरोजगार हो जाएंगे । वे क्या खाएंगे । ऐसा करना गलत है । हम इसकी विरोध करते हैं । मीडिया वालो से यह पूछना है की क्या किसी की भी हत्या करना सही है ? क्या जानवर की हत्या करना सही है ? यदि जानवर की हत्या सही है तो जो लोग मनुष्य की हत्या कर रहे हैं डकैती कर रहे हैं चोरी कर रहे हैं वे गलत थोड़े कर रहे हैं ? वे भी अपनी अपने परिवार वालो के लिए चोरी कर रहे डकैती कर रहे हैं उनसे भी लाखो लोग बेकार हो जाएंगे तब तो चोरी डकैती करने वाले को भी नहीं रोकना चाहिए । आज तक के अंजना कछ्यप हो या कई राजनीती पार्टी है इसका क्यों विरोध कर रहे है इस बात का भी कारण है वह कारण है यदि ऐसा ना करेंगे तो उनके पार्टी को वोट कैसे मिलेगी मीडिया की trp कैसे मिलेगी । ऐसी गन्दी और घटिया राजनीती करना मीडिया और राजनितिक पार्टी बंद करे । निष्पक्ष होकर मीडिया काम करे वरना ये मीडिया ही हमारे देश का विनाश का कारण बनेंगी ।
आये राजनितिक पार्टी अच्छी राजनीती करे और मीडिया भी सही खबर को दिखाए और जो काम अच्छा हो रहा है उसका विरोध ना करे । देश के विकाश में सहयोग बने । देश को विकशित देश बनाये ।

लेख में कुछ त्रुटि हो तो क्षमा प्रार्थी हु । आपका सुझाब का स्वागत रहेगा
धन्यवाद |

One thought on “कत्लखाना बंद नहीं होना चाहिए ?”

  1. Slaughter houses must be closed which are not registered and are illegal. It is a Democratic country agreed but democracy does not advocate breaking of rules just sake of bread and butter. Unauthorized slaughter houses are health hazard to the society which should not be accepted just for democracy sake. Majority of populace has voted BJP to power and democracy runs on majority votes, Yes others should not be harmed in any way that is the morale responsiblity of the govt. However, be veg be healthy mentally physically and spiritually. That is what govt is trying to make the people and society healthy in overall interest of the country.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *