VIDEO : जब मुफ्ती से एंकर ने कहा, ‘मैं फख्र के साथ बोलूंगी वंदे मातरम’
नई दिल्ली : बिहार में नई सरकार बनने के साथ ही नया विवाद जुड़ गया है. दरअसल बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज अहमद ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को लेकर रविवार को माफी मांगी. खुर्शीद आलम ने ऐसा यह नारा लगाने पर मुस्लिम समुदाय द्वारा धमकी मिलने और अपने खिलाफ एक फतवा जारी होने के बाद किया. इसी मुद्दे पर ZEE NEWS के ‘शो ताल ठोक’ के दौरान बेहद तल्ख बहस हो गई. बहस के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी, सदस्य एआईएमपीएलबी ने मुस्लिम टीवी एंकर रुबिका लियाकत अली को अपशब्द कहे. इस पर रुबिका ने मुफ्ती को सधे हुए अंदाज में जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.
बहस में शामिल अंबर जैदी को एआईएमआईएम के तरफ से शामिल प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने अपशब्द कहे इसके जवाब में रुबिका ने ये कह दिया कि ये मदरसा नहीं है. इतना कहते ही मुफ्ती भड़क गए और रुबिका और अंबर पर जमकर व्यक्तिगत हमला करने लगे. इसके बाद रुबिका ने जोर देकर कहा कि मैं फख्र के साथ वंदे मातरम कहूंगी.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
source : http://zeenews.india.com/hindi/india/video-during-the-debate-anchor-said-to-mufti-i-will-speak-with-pride-vande-mataram/334886