सूरज के निकलने और डूबने की जगह है
सूरज निकलने और डूबने की जगह कहां पर है बताने का कष्ट करें। क्या इससे यह जाहिर नहीं है कि खुदा की इल्मी लियाकत बहुत ही कम थी जो वह सूरज निकलने व डूबने की जगह भी जानता था।
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
रब्बुल-मश्रिकैनि व रब्बुल-मग्रिबैनि………..।।
(कुरान मजीद पारा २७ सूरा रहमान रूकू १ आयत १७)
और वहीं सूरज निकलने और डूबने की जगहों का मालिक है।
समीक्षा
अरब में यह जगह कहाँ पर है? यह बात कुरान को और खोल देनी चाहिए थी तो खुदा के सही इल्म का सभी को ज्ञान हो जाता। कुरान की बातें ऐसी ही हैं जिन पर पढ़े लिखे लोग हँसे बिना न रह सकेंगे।