Tag Archives: suraj ke dubane ki jagah kichad kaa taalab hai

कुरान समीक्षा : सूरज के डूबने की जगह कीचड़ का तालाब है

सूरज के डूबने की जगह कीचड़ का तालाब है

दुनिया में सूरज की यह जगह कहां है जिसमें कीचड़ भरी है? इसका दुनिया के मोलवी से खुलासा करके बतावें।

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

हत्ता इजा ब-ल ग तग्रिबश्…………….।।

(कुरान मजीद पारा १५ सूरा कहफ रूकू ११ आयत ८६)

यहां तक कि जब (सिकन्दर) सूरज डूबने की जगह पर पहुँचा तो उसको सूरज ऐसा दिखाई दिया कि वह काली कीचड़ के कुण्ड में डूब रहा है और देखा कि उस कुण्ड के करीब एक जाति बसी है।

समीक्षा

सूरज शाम को काली कीचड़ के कुण्ड में डूबता है और उस कुण्ड के किनारे एक जाति भी बसी है, कुरान की इस बात की तारीफ पढ़ने वाले बच्चे खूब करेंगे। आखिर कुरान खुदाई किताब जो है! उसमें ऐसी विलक्षण बातें न मिलेंगी तो और कहाँ मिलेंगी?