सूरज और चाँद जमा किये जायेंगे
बतावें सूरज और चाँद को किसी मौलवी की छत पर जमा किया जावेगा या अरब में किसी मकान या मस्जिद में उनको लाकर रखा जावेगा? कुरानी खुदा का इल्म काबिले तारीफ था।
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
व जुमिअश्शम्सु वन्क-मरू…………।।
(कुरान मजीद पारा २९ सूरा कियामः रूकू १ आयत ९)
……….और सूरज और चाँद जमा कर दिये जायें।
समीक्षा
इनको कहाँ पर जमा किया जावेगा, अरब में या किसी मस्जिद की छत पर या किसी मौलवी के घर में?