कुरान आसान कर दिया है
असल कुरान खुदा के पास किस कठिन भाषा में लिखा हुआ रखा है, यह बताया जावे ?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
फइन्नमा यस्सर्नाहु बिलिसानि – क…….।।
(कुरान मजीद पारा २४ सूरा हामीम अस-सज्दा रूकू ५ आयत ४३)
तो हमने इस (कुरान) को तुम्हारी जुबान में इस गरज से आसान कर दिया है कि तुम उससे परहेजगारों को खुशखबरी सुनाओ, झगड़ालुओं को सजा से डराओ।
समीक्षा
असली कुरान किस कठिन भाषा और कहाँ पर रखा हुआ है? यह भेद खोला जाना चाहिए तथा खुदा ने दुनिया को धोखा देने के लिए यह नकली माल क्यों सप्लाई किया? उस पर चार सौ बीसी का मुकदमा ठोकना चाहिये।