Tag Archives: khudaa shaitaan pichhe lagaa deta hai

कुरान समीक्षा : खुदा शैतान पीछे लगा देता है

खुदा शैतान पीछे लगा देता है

जब लोगों को गुमराह करने के लिए स्वयं खुदा उनके पीछे शैतान की तरह लगातार रहता है तो खुदा डबल शैतान हुआ या नहीं? गुनहगार दोनों में से कौन हुआ?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व मंय्यअ्-शु अन् जिक्रिर्-रह्मानि………..।।

(कुरान मजीद पारा २५ सूरा जुरूरूफ रूकू ४ आयत ३६)

और जो शख्स खुदा कृपालु की याद से बरगलाता है हम उस पर एक शैतान मुकर्रर कर दिया करते हैं और वह शैतान बरगलाने के लिए हमेशा उसके साथ रहता है।

व इन्नहुम् ल-य सुद्दूहुम्……….।।

(कुरान मजीद परा २५ सूरा जुरूरूफ रूकू ४ आयत ३७)

और शैतान पापियों को सीधी राह से रोकता है और वे समझते हैं कि हम सीधे रास्ते पर हैं। क्या तुमने नहीं देखा कि हमने शैतानों को काफिरों पर छोड़ रखा है कि वह उनको उकसाते रहें।

समीक्षा

गलत रास्ते पर चलने वालों को नेक रास्ता बताना खुदा को योग्य था। पर वह भला आदमी भूले भटके लोगों को गुमराह कराने के लिए उस बदमाश शैतान को उनके पीछे लगा देता है ताकि वह उन्हें हमेशा बुराई की ओर ही ले जाता रहे। अरबी खुदा इन्सान का पक्का दुश्मन था उसके काम सभी शरारत के ही रहे हैं कहीं खुदा लोगों को गुमराह बिना वजह करता है, कहीं शैतान से गुमराह कराता है। ऐसे खुदा को रक्षक मानना भी गलती की ही बात है।