Tag Archives: khudaa ne aasmaan ko apane bahubal se banaya

कुरान समीक्षा : खुदा ने आसमानों को अपने बाहुबल से बनाया था

खुदा ने आसमानों को अपने बाहुबल से बनाया था

दूनियां बनाने वक्त खुदा ‘कुन’अर्थात् हो जा कहकर सब कुछ बना लेने का अपना बताया नुस्खा क्यों भूल गया तथा खुदा के हाथ कितने लम्बे हैं? क्या पोला आकाश भी बनाया सकता है, जो स्वयं में कुछ भी ने हों?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

वस्समा-अ बनैनाहा बिऐदिव्-व……….।।

(कुरान मजीद पारा २७ सूरा जारियात रूकू ३ आयत ४७)

और हमने आसमानों को अपने बाहुबल से बनाया और हम सामर्थ्य वाले हैं।

समीक्षा

खुदा ने शून्य आकाश (जिसे बनाने की बात कहना भी नादानी है) को अपने हाथों की बड़ी भारी ताकत लगाकर बनाया था। वाकई अरबी खुदा के हाथों में बड़ी ताकत है कि वह शून्य आकाश को भी बना सकता है जिसमें कुछ नहीं बना होता है।