यह खुदा की कसम किसने खाई खुदा ने या पैगम्बर ने
बतावें कि यह कसम खाने वाला मुहम्मद था या कोई दूसरा खुदा था?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
फ-व रब्बि्-क ल-नस्अ-लन्नहुम्……….।।
(कुरान मजीद पारा १४ सूरा हिज्र रूकू ६ आयत ९२)
तेरे ‘‘परवर्दिगार की कसम’’ है कि हम उन सबसे जरूर पूछेंगे।
व कालल्लजी-न क- फरू ला-तअ्………..।।
(कुरान मजीद पारा २२ सूरा सबा रूकू १ आयत ३)
पोशीदा बातों के जानने वाले अपने ‘‘परवर्दिगार की कसम’’ कयामत जरूर आवेगी।
समीक्षा
कुरान जब खुदा का बनाय हुआ है तों उस खुदा ने किस खुदा की कसम खाई है? क्या इस्लाम में दो खुदा हैं? ये आयतें मुहम्मद की बनाई हुई कुरान में जोड़ दी गई हैं या शैतान की हैं? इसका खुलासा करें।