Tag Archives: khudaa kaa naa thakane kaa bayaan

कुरान समीक्षा : खुदा का न थकने का बयान

खुदा का न थकने का बयान

बतावें कि खुदा को यह अपने न थकने की झूठी शेखी क्यों बधारनी पडी थी जब कि तौरेत में थककर आराम करना उसने खुद स्वीकार किया था। बतावें कुरान की बात तौरेत के मुकाबिले क्यों न गलत मानी जावे?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व ल-कद् ख-लक्-नस्समावाति………।।

(कुरान मजीद पारा २६ सूरा काफ रूकू ३ आयत ३८)

और हमने आसमानों और जमीन को कुछ उनके उनके बीच में है उसे छः दिन में बनाया और हम जरा भी नहीं थके।

समीक्षा

ज्यादा काम करने पर खुदा जरूर थक जाता होगा, वह बच नहीं सकता था। देखिये तौरेत में उत्पत्ति २-२ में लिखा है-

और परमेश्वर ने अपना काम जिसे वह करता था सातवें दिन समाप्त किया और उसने अपने किये हुए सारे काम से सतवें दिन विश्राम किया और परमेश्वर ने सातवें दिन आशीष दी और पवित्र ठहराया, क्योंकि उसमें उसने अपनी सृष्टि की रचना के सारे काम से विश्राम किया था।

कुरान ने तौरेत को खुदाई व सच्ची किताब माना है। खुदा का विज्ञाम करना यह बताता है कि ‘‘वह जरूर गया था’’तभी तो उसने आराम किया। कुरान की बात तौरेत की बात के सामने गलत है, कि खुदा नहीं थका था।