खुदा ही लोगों को भटकाता है
जब खुदा ही लोगों को बिना वजह भटकाता है तो डबल शैतान हुआ या नहीं? तब मुसलमान शैतान को हीं दोष क्यों देते हैं?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
वल्लजी-न कज्जबू बिआयातिना………….।।
(कुरान मजीद पारा ६ सूरा अनआम रूकू ५ आयत ३९)
……खुदा जिसे चाहे उसें भटका दे और जिसे चाहे उसे सीधे रास्ते पर लगा दे।
समीक्षा
अरबी खुदा को लोग इसलिये जालिम और अन्यायी कहते हैं कि वह बिना वजह भोले भाले लोगों को भटका देता है और इन्सान को गुमराह करने की वजह से वह उसका पक्का दुश्मन है।