Tag Archives: jamin se ek janwar niklega

कुरान समीक्षा : जमीन से एक जानवर निकलेगा

जमीन से एक जानवर निकलेगा

जमीन से जानवर निकाल कर खुदा कयामत के फैसले में उससे क्या मदद लेगा? वह जानवर नर होगा या मादा? उसके दाढ़ी होगी या नहीं?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व इजा व-क-अल्कौलु अलैहिम्………..।।

(कुरान मजीद पारा १९ सूरा नम्ल रूकू ६ आयत ८२)

और जब वादा (कयामत) इन लोगों पर पूरा होगा तो हम जमीन से इनके लिये एक जानवर निकालेंगे, वह इनसे बातें करेगा।

समीक्षा

वह जानवर किस भाषा में लोगों से बातें करेगा और क्या बात पूछेगा ? क्या वह लोगों को दूध भी पिलावेगा। उसकी शक्ल कैसी होगी। ? खुदा की और उसकी शक्ल में क्या फर्क होगा? वह सफेद होगा या काला? नर होगा या मादा ? वह अकेला होगा कि जोड़े के साथ होगा? उसके सींग होंगे या नहीं? वह मनहूस जानवर खुदा की किस बात में मदद करेगा? इत्यादि बातों का खुलासाकिया जाना भी जरूरी है, जो नहीं किया गया है।