Tag Archives: jameen me pahaad gaade gaye

कुरान समीक्षा : जमीन में पहाड़ गाड़े गये

जमीन में पहाड़ गाड़े गये

पहाड़ों को जमीन से प्रथक बनाकर उन्हें (कीलों की जगह) जमीन में गाढ़ा गया, यह साबित करें?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

वल् अर-ज म-दद्नाहा व अल्कैना………..।।

(कुरान मजीद पारा १४ सूरा हिज्र रूकू २ आयत १९)

और हमने जमीन को फैलाया और हमने उसमें पहाड़ गाढ़ दिये।

व अल्का फिल्अर्जि रवासि-य……………।।

(कुरान मजीद पारा १४ सूरा नहल रूकू २ आयत १५)

और उसी ने जमीन पर पहाड़ गाड़ दिये, ताकि जमीन झुकने न पावे।

समीक्षा

गाढ़ी जाने वाली वस्तु जिसमें गाढ़ी जाती है उससे पृथक होती है तभी उसे गाढ़ा जा सकता है किन्तु पहाड़ों का विकास जमरी के अन्दर से ऊपर को होता है।

अतः उनका गाढ़ना बताना अज्ञानता की बात है और गलत है। अरबी खुदा इतना भी नहीं जानता था यह आश्चर्य की बात है।