मोसुल से भागने के लिए ISIS आतंकी ने धरा महिला का रूप, बस दाढ़ी-मूंछ साफ करना भूल गया
मोसुल में इस्लामिक स्टेट (ISIS) की हार के बाद यहां छुपे आतंकवादी अब भागने की कोशिश कर रहे हैं। न पकड़े जाने के लिए ये आतंकवादी कई तरह की रणनीति बना रहे हैं। इनमें से कुछ तरीके तो काफी दिलचस्प हैं। अभी हाल ही में इराकी फौज ने एक ऐसे आतंकवादी को पकड़ा जो कि औरत का वेश बनाकर भागने की कोशिश कर रहा था। इराकी सेना की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस जिहादी ने महिलाओं की तरह मेकअप किया। काजल-लिपस्टिक लगाई, पाउडर लगाया, लेकिन उससे बस एक चूक हो गई। वेश बदलने की इस मशक्कत में इस आतंकवादी ने कई तरह की चालाकियां दिखाई, लेकिन अपनी दाढ़ी और मूंछ को शेव करना भूल गया। इसी दाढ़ी और मूंछ ने उसे पकड़वा दिया।
डेली मेल ने अपनी एक खबर में इस दिलचस्प वाकये की जानकारी दी है। यह ISIS आतंकवादी मोसुल से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी योजना सफल नहीं हो सकी। महिलाओं के कपड़े पहनकर और पूरा मेकअप करने के बाद भी वह अपनी दाढ़ी-मूंछ साफ करने जैसी बुनियादी बात भूल गया और पकड़ा गया। इराकी फौज ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसकी तस्वीर जारी की है। तस्वीर में आप इस आतंकवादी के चेहरे पर पुता हुआ पाउडर, आंखों में काजल व आईशैडो और होंठों पर लगा लिपस्टिक देख सकते हैं। महिलाओं की तरह दिखने के लिए उसने अपने चेहरे पर कृत्रिम तिल बनाने की भी कोशिश की। इतना सब करने के बाद वह अपनी दाढ़ी और मूंछ हटाना भूल गया। उसकी यह गलती उसपर भारी पड़ी और इराकी सेना ने उसे पकड़ लिया।
इराकी सेना ने महिलाओं का वेश धरकर भागने की कोशिश कर रहे कई अन्य ISIS आतंकियों की भी तस्वीरें जारी की हैं। कुछ आतंकियों ने महिलाओं की तरह दिखने के चक्कर में पैडेड ब्रा भी पहनी हुई है। 2014 में मोसुल फतेह करने के बाद ही ISIS के आतंकी सरगना अबू-बकर बगदादी ने खुद को दुनियाभर के मुसलमानों का नया खलीफा घोषित किया था। उसने मोसुल को अपनी राजधानी बनाया। अक्टूबर 2016 में मोसुल पर दोबारा कब्जा करने के लिए इराकी फौज ने अमेरिकी सेना के नेतृत्व में यहां एक सैन्य अभियान शुरू किया। 6 महीने तक चले लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार इराकी सेना को मोसुल में जीत मिली। ISIS की तो हार हो चुकी है, लेकिन इसके कई आतंकवादी अब भी जिंदा हैं और आम लोगों के बीच मिलकर और अपनी पहचान छुपाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। एक समय में बेहद खूबसूरत और संपन्न माना जाने वाला मोसुल अब मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है।