Tag Archives: har baat roshan kitaab me likhi hai

कुरान समीक्षा : हर बात रोशन किताब में लिखी है

हर बात रोशन किताब में लिखी है

जिस किताब में ज्ञान-विज्ञान की हर बात हो वह रोशन किताब कौन सी है? यदि वह खुदा के पास छिपी हुई रखी है तब उसकी प्रशंसा करना बेकार है, क्योंकि दुनियाँ को उससे कोई लाभ नहीं। यदि दुनियाँ में है तो उस विलक्षण किताब का जरूर पता बताया जावे?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व मा तक्नु फीव शअ्निव-व…………।।

(कुरान मजीद पारा ११ सूरा यूनुस रूकू ७ आयत ६१)

न जमीन में और न आसमान में और जर्रे से छोटी चीज हो या बड़ी? सभी बातें रोशन किताब में लिखी हुई हैं।

व कालल्लजी-न क-फरू ला………..।।

(कुरान मजीद पारा २२ सूरा सबा १ आयत ३)

जर्रा से छोटी और जर्रा से बड़ी जितनी चीजे हैं रोशन किताब में सब लिखी हुई हैं।

समीक्षा

यह रोशन किताब कुरान तो हो नहीं सकता क्योंकि उसमें हर चीज का जिक्र नहीं है। तब यह कौन सी किताब है और कहां है? यदि खुदा के पास लिखी है तो उसका जिक्र करना बेकार है। यदि दुनियां में है तो वह किताब ‘‘वेद’’ही हो सकते हैं क्योंकि समस्त विद्याओं के भण्डार वही हैं । रोशनी का अर्थ ज्ञान या प्रकाश होता है वेद शब्द का अर्थ भी ज्ञान है। नाम से भी रोशन किताब का अर्थ वेद ही बनता है। कुरान के भक्तों को इस पर विचार करना चाहिए।