Tag Archives: bina paigambar bheje khudaa sajaa nahi detaa hai

कुरान समीक्षा : बिना पहले पैगम्बर भेजे खुदा सजा नहीं देता है

बिना पहले पैगम्बर भेजे खुदा सजा नहीं देता है
यदि खुदा का यह दावा सत्य है तो भारत-अमरीका चीन-जापान आदि सैकड़ों देशों के रहने वालों को खुदा कोई सजा नहीं दे सकेगा, क्यों कि उसके सारे पैगाम्बर केवल अरब कबीलों में ही पैदा हुए थे । संसार के अन्य देशों में कोई भी पैगम्बर ने क्यों नहीं भेजा था? यदि भेजे थे तो उनके नामों का कुरान में उल्लेख क्यों नहीं किया गया है?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
मनिह्तदा फइन्नमा यह्तदी……………..।।
(कुरान मजीद पारा १५ सूरा बनीइस्त्राईल रूकू २ आयत १५)
जब तक हम पैगाम्बर को न भेजे लें किसी को भी उसके अपराध की सजा नहीं दिया करते।
समीक्षा
यदि यह दावा सही है तो दो सौ करोड़ साल से संसार में पैदा होने वाले लोगों को कर्मफल खुदा नहीं दे सकेगा। भारत में प्राचीनतम् काल से मनुष्यों की आबादी है पर खुदा ने किसी भी पैगम्बर को क्यों नहीं भेजा? यदि भेजा था तो उसका जिक्र ईसा, मूसा और नूह आदि की तरह कुरान में क्यों नहीं किया गया है?