Tag Archives: arabi khuda ke julmo kaa namunaa

कुरान समीक्षा : अरबी खुदा के जुल्मों का नमूना

अरबी खुदा के जुल्मों का नमूना
लोगों को तबाह करने के लिए खुदा जो गन्दे हथकण्डे इस्तेमाल करता है उनमें से एक यह उसने बताया है, ऐसे कुकर्म करने वाले को न्यायी खुदा कैसे माना जा सकता है?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
व इजा अ-रद्ना अन्नह्लि-क…………..।।
(कुरान मजीद पारा १५ बनी इस्राईल रूकू २ आयत १६)
हमको जब किसी गांव को मार डालना मंजूर होता है, हम उसके खुशहाल लोगों को आज्ञा देते हैं। फिर वह उसमें बेहुक्मी करते हैं तब उन पर यह सजा साबित हो जाती है। फिर हम उसी बस्ती को मार कर तबाह कर देते हैं।
समीक्षा
अरबी खुदा के दिमाग में खुशहाल लोगों को देखकर जलन पैदा होती है। जैसे कि तन्दरूस्त पशु को देखकर कसाई उसको मारने की सोचता है या सम्पन्न लोगों को देखकर डाकू बदमाश उन्हें लूटने की बात सोचते हैं। खुदा भी इसी प्रकार गन्दे हथकण्डों से उन पर लांछन लगाकर उनको तबाह कर देता है। यह इन्सानों का दुश्मन खुदा है। इसमें और राक्षसों में क्या अन्तर हो सकता है? कोई भी आदमी उससे अपनी भलाई की कैसे आशा कर सकता है? खुदा को बरबादी पसन्द है न कि प्रजा की खुशहाली पसन्द है।