Tag Archives: aasman-me-olo-ke-pahad-hain

कुरान समीक्षा : आसमान में ओलों के पहाड़ हैं

आसमान में ओलों के पहाड़ हैं

आसमान में ओलों के पहाड़ जमें हुए हैं यह बात विज्ञान से साबित की जावे? अन्यथा ऐसी बात कहना खुदा की अज्ञानता को प्रगट करता है।

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

अ-लम् त-र अन्नल्ला-ह युज्जी………..।।

(कुरान मजीद पारा १८ सूरा नूर रूकू ६ आयत ४३)

और आसमान में ओलों के पहाड़ जमे हुए हैं खुदा जिस पर चाहता है ओले बरसाता है और जिसे चाहता है बचा देता है।

समीक्षा

आसमान में ओलों क पहाड़ जमे हुए हैं ऐसी बेतुकी बात जिस कुरान में लिखी हुई हो तो उसे कौन पढ़ा लिखा आदमी खुदाई कलाम मान सकेगा? यह खुदा की इल्मी काब्लियत की मिसाल है।