Tag Archives: aasman me chaukidaar bhi hain

कुरान समीक्षा : आसमान में चौकिदार भी हैं

आसमान में चौकिदार भी हैं

यह चौकीदार आसमान में किस चीज के चोरी होने से रोकने की चैकिदारी किया करते हैं? ये स्वयंसेवक है या अपनी तनख्वाह खुदा से लेते हैं?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व अन्ना ल-मस्-नस्समा- अ फ -…………।।

(कुरान मजीद पारा २९ सूरा जिन्न रूकू १ आयत ८)

और हमने आसमान को टटोला तो उसको सख्त चौकीदारों और अंगारों से भरा पाया।

समीक्षा

बिना टटोले खुदा यह बात भी न जान सका था कि आसमान में चौकीदार भी बैठे हैं आसमान में बुर्ज चौकीदार और अंगारे भरे होने की बात उल्माये कुरान को प्रत्यक्ष साबित करनी चाहिये, वरना कोई इस पर विश्वास नहीं करेगा।