अयोध्या_ 25 मुस्लिम परिवारों ने इस्लाम त्याग कर अपनाया हिंदूत्व…
फैजाबाद : उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में अपने ही लोगों से परेशान होकर एक दर्जन से भी ज़्यादा मुस्लिम लोगों ने हिंदू धर्म को अपना लिया है और साथ ही सभी वैदिक हिंदू धर्म अपनाने की धार्मिक प्रक्रिया पूरी कराई गई। घर वापसी करने वालों मुस्लिमों को आर्य समाज और संघ के नेता द्वारा आयोजित विशेष पूजन के बाद हिंदू धर्म में वापस शामिल किया गया है। आर्य समाज और संघ के नेता का दावा है कि सभी लोगों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है। बता दें कि यह मामला रविवार को अंबेडकरनगर ज़िले के आलापूर क्षेत्र का है जहां दर्जन भर से ज़्यादा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया है और साथ में इन लोगों ने मुस्लिम नाम को छोड़कर हिंदू नाम भी रख दिया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से इन लोगों के नाम को उजागर नहीं किया गाय है। आर्य समाज के प्रधान हिमांशू त्रिपाठी ने कहा कि आर्य समाज संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के पद्चिन्हों पर चलते हुए परम पिता परमेशिवर की प्रेरणा से बिना किसी लोभ, भय अथवा दबाब के एक दर्जन से अधिक लोगों ने पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ विशेष का कार्यक्रम आचार्य शर्ममित्र शर्मा ने सम्पन्न कराया गया।
सूत्रों के मुताबिक, एक मुस्लिम परिवार के मुखिया का कहना है कि उन्होंने बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म स्वीकार किया उनका कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू थे, लेकिन मुस्लिम लोगों ने हमें मजबूर करके हमें मुस्लिम धर्म अपनाने पर विवश कर दिया और आज हम वापस हिंदु धर्म को अपना लिया है। गौरतलब है कि घर वापसी कुछ हिंदू संगठनों द्वारा चलाया गया एक धर्मांतरण अभियान है, जिसमें गैर-हिंदूओं का धर्म-परिवर्तन करा कर उन्हें हिंदुत्व वापस दिया जा रहा है। हिंदू संगठनों का कहना है कि इस अभियान के दौरन जो लोग धर्म से बिछड़कर मुसलमान या ईसाई धर्म को अपना लिया है और अब हमें इन लोगों को वापस हिंदुत्व में लाने कि कोशिश कर रहें है।
source: http://www.sudarshannews.com/category/state/ayodhya-25-muslim-families-have-abandoned-islam-hindutva–1528