तारे टूटना शैतान को मारना है
तारे भी टूटते हैं, यह भी विज्ञान से साबित करें?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
व हफिनाहा मिन कुल्लि शैतानिर……….।।
(कुरान मजीद पारा १४ सूरा हिज्र रूकू २ आयत १७)
औरहर निकाले हुए शैतान से उसकी रक्षा की।
इल्ल मनिस्त-र-कस्सम-अ………।।
(कुरान मजीद पारा १४ सूरा हिज्र रूकू २ आयत १८)
मगर चोरी छिपा कोई बात सुन भागो तो दहकता हुआ अंगारा एक तारा इसे खदेड़ने को उसके पीछे होता है।
समीक्षा
उल्कापात को शैतान को मारने के लिए तारे टूटना बताना कुरानी खुदा की खगोल विद्या से अज्ञानता प्रगत करता है।