कुरान समीक्षा : सूरज लपेटना और तारे झड़ना

सूरज लपेटना और तारे झड़ना

सूरज को चादर में लपेटा जावेगा या रस्सी से बाँधा जावेगा? और तारे झाड़कर किसी मैदान में जमा किये जावेंगे किसी तालाब में, या अरब में किसी विशेष स्थान पर इकट्ठे किये जावेंगे ? क्या यही खुदाई इल्म का नमूना है?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

इजश्शम्सु कुव्विरत्……………।।

(कुरान मजीद पारा ३० सूरा तक्वीर रूकू १ आयत १)

……….जिस वक्त सूरज लपेट लिया जायेगा।

व इजन्नजुजूमुन-क-द-रत्…………..।।

(कुरान मजीद परा ३० सूरा तक्वीर रूकू १ आयत २)

……….और जिस वक्त तारे झड़ पड़े

व इजस्समाउ कुशितत्………….।।

(कुरान मजीद पारा ३० सूरा तक्वीर रूकू १ आयत ११)

……..जिस वक्त आसमान की खाल खींची जायेगी।

इजस्समाउन्फ त-रत…………..।।

(कुरान मजीद पारा ३० सूरा इन्फितार रूकू १ आयत १)

……….जब आसमान फट जाये।

समीक्षा

सूरज को किस चादरे में लपेटा जायेगा? और तारे जो जमीन से भी कई गुणा बड़े-बड़े लोक हैं वह झड़ कर कहाँ पर गिरेंगे? कुरान की कल्पना भी प्रलय की विलक्षण है।

शून्य आकाश का फाड़ा जाना व उसकी खाल खींची जाना लिखना अक्लमन्दी की बात नहीं है।

नोट- आप कुरान-ए मजीद की यह सूरा तक्वीर जरूर पढ़ें, जहां अनेकों असम्भव बातों का जिकर अल्लाह मियाँ की ओर से किया गया है।

लाजपत राय अग्रवाल

4 thoughts on “कुरान समीक्षा : सूरज लपेटना और तारे झड़ना”

  1. If you are so intelligent and have most rational beliefs than why Islam is the fastest growing religion in the world cuz it it the most rational, practicaland logical among all religions in this world…you can play with translation based o your needs and purpose but you won’t be able to hide the truth

    Because truth will indeed prevail and falsehwill perish….as it is born to be perish

    And woman are embracing it more than anyone else…..cuz it gives them the rights no other religion in this world gives…Listen to Ahmad deedat or Zakir naik for all your misbelief and misinformation, if you truly wants to find the truth

    1. भाई कोरोना के बारे में सूना है ना ?
      वही वायरस जो कुरान से आया !!
      देख रहे हो ना कितना फेल रहा है दुनिया में बिना किसी हथियार के !!
      बस इस्लाम और कोरोना में वही समानता है
      बाकी आप समझदार है

      नमस्ते

  2. ये ब्लॉग के बारे में हर हिन्दू को पता होना चाहिए
    बहुत सुंदर

    1. आपके सहयोग से ही सम्भव है की इस ब्लॉग की जानकारी लोगों तक पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *