निश्चिंत रहें सृष्टि अभी समाप्त नहीं होने वाली
अभी इस सृष्टि की आयु लगभग दो अरब वर्ष से भी अधिक बाकी है
हम देख रहे हैं कि कुछ ही दिनों बाद किसी ज्योतिषी कि भविष्यवाणी को घड कर समाचार पत्र और दूरदर्शन शोरकरने लगते हैं कि अगले महीने दुनिया समाप्त होने वाली है | इस अनर्गल पलाप से भयभीत होने कीआवश्यकता nahin अनेक लोग भयभीत हो जाते हैं | इस प्रकार का ही एक समाचार 26/08/2016 के समाचार पत्र में भी देखने को मिला है किन्तु किसी को डरने की अवश्यकाता नहीं इस प्रकार के समाचार झूठ का पुलिंदा होने के अतिरिक्त कुछ भी नहीं होते परमपिता परमात्मा ने प्रत्येक कल्प कि प्रत्येक मन्वंतर कि और प्रत्येक युगकि आयु निश्चत कर रखी है और वेद में इसका उल्लेख करते हुए बताया भी है | इस आधार परहम जानते हैं कि एकसृष्टि कि आयु लगभग चार अरब वर्ष होती है | हमारी यह जो सृष्टि है इसेबनेअभी १,९६,०८,५३, ११८ वर्ष हुए हैं अर्थात अभी दो अरब वर्ष पुरेहोने में भी लगभग चार करोड़ वर्ष शेष हैं यहदो अर्बवर्षपूर्ण होने के पश्चात भी दो अर्ब वर्ष शेष रह जाते हैं अत: निश्चिन्त रहें दो अरब चार करोड़ वर्ष के लगभग इस सृष्टि कि आयु शेष है इस से पूर्व कोई शक्ति भी इसे समाप्त नहीं कर सकती