कुरान जिब्रील फरिश्ता लाया था
कुरान को यदि जिब्रील फरिश्ता लाया करता था तो एक बार जब लोगों ने उसे दिखाने को कहा था तब खुदा ने साफ इन्कार क्यों किया था कि हम फरिश्ता नहीं उतारा करते हैं (देखो कुरान पारा १४ सूरे हिज्र आयत ८ तथा प्रस्तुत पुस्तक का प्रश्न नं० ८१) खुदा की दोनों में से कौन सी बात गलत मानी जावे और क्यों?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
कुल् नज्ज-लहू रूहुल्-कुदुसि……….।।
(कुरान मजीद पारा १४ सूरा नहल रूकू १४ आयत १०२)
कहो सच तो यह है कि इस (कुरान) को तुम्हारे परवर्दिगार की तरफ से पाक रूह जिब्रील लेकर आये हैं ताकि जो लोग ईमान ला चुके हैं खुदा उनको अचल रखे।
समीक्षा
यह आयत इसलिए गलत है क्योंकि पीछे सूरतें हिज्र आयत ८ में खुदा फरिश्ते उतारने की बात से साफ इन्कार कर चुका है। दोनों में से एक आयत अवश्य मिथ्या है। सच्चाई यह है कि कुरान मौहम्मद साहब ने लिखा था और खुदा के नाम से लिखा था ताकि लोग उनकी बात का विश्वास कर लेवें।