कुरान समीक्षा : कुरान में दो खुदा

कुरान में दो खुदा

स्पष्ट किया जावे कि यह आयत किसी शख्त या मुहम्मद ने लिखी थी या इस्लाम दो खुदा मानता है?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

व कालातिल यहूद अुजैरू निब्नु………….।।

(कुरान मजीद पारा १० सूरा तोबा रूकू ४ आयत ३०)

अय मौहम्मद! खुदा तुझे माफ करे और खुदा इनको गारत करे, ये किधर को भटके चले जा रहे हैं।

फला उक्सिमु बिरब्बिल्-मशारिकि…………..।।

(कुरान मजीद पारा २९ सूरा मआरिज रूकू १ आयत ४०)

मैं तो पूरब और पश्चिम के परवर्दिगार की कसम खाता हूं।

समीक्षा

कुरानी खुदा ने कहा है, यह कुरान में लिखा और वही खुदा कहता है कि ‘‘खुदा इनको गारत करे’’। इससे प्रगट है कि कुरानी खुदा से बड़ा कोई खुदा और भी है। उसी ने मुहम्मद को माफ कराने की कुरानी खुदा ने प्रार्थना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *