और संसार के साधक गुणों की प्राप्ति के लिए संसार के संचालक परमात्मा या विद्वानों के दिव्य गुणों के लिए (‘ओं विश्वेभ्यः देवेभ्यः नमः’ से) आकाश की ओर या घर के ऊपर बलिभाग रखे तथा दिन में विचरण करने वाले प्राणियों से सुखप्राप्ति के लिए (‘ओं दिवाचरेभ्यो भूतेभ्यः नमः’ से) और रात्रि में विचरण करने वाले प्राणियों से सुखप्राप्ति की कामना के लिए (‘ओं नक्तंचारिभ्यो भूतेभ्यो नमः’ मन्त्र से) बलि रखे ।
‘‘विश्वेभ्यो देवेभ्यो नमः । दिवाचरेभ्यो भूतभ्यो नमः । नक्तंचारिभ्यो भूतेभ्यो नमः।’’
(सत्यार्थ० चतुर्थसमु०)