कुंवारी से ब्याह
अन्य अहादीस में पैगम्बर कुंवारी से ब्याह करने की विशेषताएं बतलाते हैं (3458-3464) जाबिर के अनुसार रसूल-अल्लाह ने कहा-”जाबिर ! क्या तुमने शादी की है। मैं बोला हां। उन्होंने कहा-कुंवारी से या पहले की शादीशुदा से ? मैं बोला-पहले की शादीशुदा से। इस पर वे बोले-तुमने एक कुंवारी से ब्याह क्यों नहीं किया, जिसके साथ तुम क्रीड़ा कर सकते थे ?“ (3458) अथवा “जो तुम्हारा मन बहला सकती थी और जिसका मन तुम बहला सकते थे“ (3464)।
author : ram swarup