कुरान को मुहम्मद ने खुद बनाना मान लिया
क्या मुहम्मद साहब का यह बयान मजबूर होकर सत्य को स्वीकार करता नहीं है?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
अम् यकूलून फ्तराहु कुल् इनिफ्………….।।
(कुरान मजीद पारा २६ सूरा अह्काफ रूकू १ आयत ८)
क्या यह कहते हैं कि इसको इसने (अपने दिल से) बना लिया है, तू कह कि अगर मैंने इसको अपने दिल से बनाया होगा तो तुम खुदा के मुकाबिले में मेरा कुछ नहीं कर सकते।
समीक्षा
आखिरकार मुहम्मद साहब ने कुरान को खुद बनाना मान ही लिया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।