कुरान समीक्षा : खुदा का अज्ञानी होना

खुदा का अज्ञानी होना

कुरान की यह आयत क्या यह नहीं प्रगट करती है कि खुदा सब कुछ नहीं जान पाता है, जब तक कि वह खुद जांच न कर ले?

देखिये कुरान में कहा गया है कि-

फ-जरब्ना अला आजानिहिम्………….।।

(कुरान मजीद पारा १५ सूरा कहफ रूकू १ आयत ११)

फिर कई वर्ष के लिए हमने गुफा में उनके कान थपक दिये।

नह्नु नकस्सु अलै-क न-ब अहुम्………..।।

(कुरान मजीद पारा १५ सुरा कहफ रूकू १ आयत १२)

फिर हमने उनको उठाया जाकि हम देख लें कि दो गिरोहों में से किसको ठकरने की अवधि याद है।

समीक्षा

कुरानी खुदा बिना परीक्षा किये लोगों के याद होने की भी बात न जान सका उससे उसकी सर्वज्ञ बनने की शेखी की पोल खुल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *