खुदा दिलों पर मुहर कर देता है
खुदा यदि लोगों के दिलों पर मुहर न किया करे तो उसका क्या नुकसान होगा?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
सुम्- म ब-अस्ना मिम्बअ्-दिही……….।।
(कुरान मजीद पारा ११ सूरा यूनुस रूकू ९ आयत ७४)
हम बेहुक्म लोगों के दिलों पर मुहर कर दिया करते हैं।
समीक्षा
प्रश्न यह है कि दिलों पर मुहर यदि खुदा बेहुक्म बनने से पहिले कर देता है तब तो उन लोगों का कोई दोष व नहीं है खुदा ही गुनाहगार है और यदि बाद को करता है तो बेकार रहा क्योंकि लोग अपनी मर्जी से बेहुक्म बनते हैं। खुदा की मुहर से नहीं।