खुदा ने खुद बहुत से लोग दोजख के ही लिये पैदा किये हैं
दोजख के ही लिए लोगों को पैदा करना, उन्हें दोजख में तड़फाना और खुश होना क्या यह खुदा को जाजिम साबित नहीं करता है?
देखिये कुरान में कहा गया है कि-
व ल-कद् ज- रअ्ना लिज- हन्न- म……………।।
(कुरान मजीद पारा ८ सूरा आराफ रूकू २२ आयत १७९)
….और हमने बहुतेरे जिन्न और मनुष्य दोजख ही के लिये पैदा किये हैं।
समीक्षा
जब खुदा ने दोजख में भरने के लिए खास किस्म के लोग पैदा किये हैं वे अच्छे आदमी बन ही नहीं सकते हैं। यदि नेक बन जावेंगे तो दोजख को भरने के लिए क्या खुदा को उसमें घुसकर बैठना पड़ेगा? खुदा का काम तो नेक काम करके तरक्की करने वाले नेक आदमी पैदा करना था पर अरबी खुदा को तो लोगों को बदोजख में जला-जला कर उनकी चीख पुकार सुनकर मजा लूटने में आनन्द आवेगा। अजीब जालिम खुदा है।