विधि और निषेध
विधि और निषेध अनेक हैं। उदाहरण के लिए, प्रार्थना के समय जूते पहनने की अनुमति है (1129-1130) किन्तु विभूषित तथा चित्रित वस्त्र चित्त-विक्षेपक हैं, अतः उनसे बचना चाहिए (1131-1133)। पैगम्बर ने मोमिन को आदेश दिया कि प्रार्थना के समय ”वह अपने सामने न थूके, क्योंकि प्रार्थना के वक्त अल्लाह सामने होता है“ (1116)। एक अन्य हदीस के अनुसार उन्होंने ”दाहिने तरफ या सामने थूकने को मना किया, पर बांई तरफ या बायें पैर के नीचे थूकने की इजाज़त है“ (1118)।
प्याज या लहसुन खाना हराम नहीं है। पर मुहम्मद को उनकी गन्ध ”बुरी“ लगी (1149) और इसीलिए उन्हें खाकर मस्जिद में आने से मना किया, ”क्योंकि फरिश्तों के लिए वही चीज़ नुकसानदेह है, जो मनुष्यों के लिए“ (1145)।
author : ram swarup