(या अनियक्ता) जो स्त्री नियोगविधि के बिना (अन्यत) वा देवरात् अपि) अन्य सजातीय. पुरुष से या देवर से भी (पुत्रम अवाप्नुयात्) पुत्र प्राप्त करे (तम्) उस पुत्र को (कामजं वृथोत्पन्नम् अरिक्थीयम्) कामज= कामवासना के वशीभूत होकर उत्पन्न किया गया, वृथोत्पन्न = व्यर्थ में उत्पन्न और पितृधन का अनधिकारी (प्रचक्षते) कहते हैं ।
मातृधन का विभाग—