राज्ञः प्रख्यातभाण्डानि प्रतिषिद्धानि यानि च । ताणि निर्हरतो लोभात्सर्वहारं हरेन्नृपः ।

राजा के प्रसिद्ध बरतन और जिन वस्तुओं का देशान्तर में ले जाना निषिद्ध घोषित कर दिया है लोभवश उन्हें देशान्तर में ले जाने वाले का राजा सर्वस्व हरण कर ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *