राजा स्तेनेन गन्तव्यो मुक्तकेशेन धावता । आचक्षाणेन तत्स्तेयं एवंकर्मास्मि शाधि माम् ।

. (यदि चोर चोरी करने के बाद स्वयं उस अपराध को अनुभव कर लेता है तो उसके प्रायश्चित्त और उससे मुक्ति के लिए) चोर को चाहिए कि वह बाल खोलकर दौड़ता हुआ उसने जो चोरी की है उसको कहता हुआ ‘कि मैंने अमुक चोरी की है, अमुक चोरी की है,’ आदि राजा के पास जाना चाहिए, और कहे कि ‘मैंने ऐसा चोरी का काम किया है’ ‘मैं अपराधी हूँ’ मुझे सजा दीजिए ।

अनुशीलन – प्रतीत होता है कि यह उस समय की स्वयं प्रायश्चित्त करने की परम्परा थी । चोरी चोरी करने के पश्चात् यदि स्वयं यह अनुभव करता है कि मैंने यह बुरा कार्य किया है और पकड़े जाने से पूर्व स्वंय ही उसका प्रायश्चित्त करना चाहता है तो उसका यह तरीका है । सार्वजनिक रूप से अपने आपको चोर कहने पर और अपने आपको चोर के रूप में सबके तथा राजा के सामने प्रदर्शित करने पर बहुत बड़ा प्रायश्चित्त हो जाता है । स्वयं इस प्रकार प्रायश्चित्त करने वाले व्यक्ति द्वारा पुनः अपराध करने की संभावना नहीं रहती । और लोग भी यह मान लेते हैं कि जब इसने स्वयं ही सार्वजनिक रूप से अपने आपको चोर घोषित करके अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है, और प्रायश्चित्त कर रहा तो इसे और दण्ड देने की आवश्यकता नहीं । इस श्लोक से तथा ८।३१६ से यह ध्वनित होता है कि स्वयं इस प्रकार प्रायश्चित्त करने वाले व्यक्ति को राजा को क्षमा कर देना चाहिए । इस सबके बाद वह व्यक्ति दोषमुक्त मान लिया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *