तैजसानां मणीनां च सर्वस्याश्ममयस्य च । भस्मनाद्भिर्मृदा चैव शुद्धिरुक्ता मनीषिभिः । ।

तैजस पदार्थ अर्थात् चमकीले सोना आदि की और मणियों के पात्रों की और सब प्रकार के पत्थरों के पात्रों की शुद्धि विद्वानों ने भस्म – राख, जल, और मिट्टी से कही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *