इसके लिये कभी-कभी श्मशान घाट में जाया करें और वहाँ जलते हुये शव को देखा करें। इससे आपका आकर्षण कम हो जायेगा। दूसरा, कभी-कभी हॉस्पिटल में जाया करें, जहाँ रोगी पड़े रहते हैं। किसी की टाँग लटकी है, किसी का पाँव टूटा हुआ है, किसी का प्लास्टर चढ़ा हुआ है, किसी को कोई रोग है, किसी को कोई। वहाँ हॉस्पिटल में जाकर अपनी आँख से रोगियों को देखें। तीसरा, वो जो कहीं-कहीं हॉस्पिटल में हड्डियों वाले कंकाल होते हैं, उनको देखा करें। चौथा कभी-कभी मौका लग जाये, तो ऑपरेशन थियेटर में जाकर रोगियों का चीर-फाड़ वाला पेट का ऑपरेशन भी देखें। ऐसे दो-चार उपाय करें। और फिर चार, छह महीने में, सालभर में दो बार-चार बार इसको दोहरायें। और उस तरह के चित्र हमेशा दिमाग में रखें। उनको बार-बार दोहराते रहें। सारा आकर्षण खत्म हो जायेगा।